हिसार

ऋण माफी योजना : 30 जून तक मूलधन व आधा ब्याज जमा करवाने वाले किसानों को मिलेगा आधे ब्याज व जुर्माना माफी का लाभ

हिसार,
द हिसार जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राय साहब ने कहा है कि बैंक ने किसानों को राहत देने के लिए ऋण माफी योजना लागू की है। इसके तहत समिति की ओर से किसानों के लिए आधे ब्याज व जुर्माना राशि की माफी की योजना चलाई गई है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है।
नारनौंद बैंक शाखा प्रबंधक रमेश शर्मा ने बताया कि जिन किसानों ने द हिसार जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति की हिसार शाखा, हांसी शाखा, नारनौंद शाखा, बरवाला शाखा व आदमपुर शाखा से किसी भी योजना के तहत लोन ले रखा है और जिसकी अवधि 30 सितम्बर 2020 को अतिदेय हो चुकी है, वे इस स्कीम का लाभ 30 जून तक ले सकता है। योजना के तहत संबंधित किसान को सारा मूलधन व आधा ब्याज भरना होगा, जिसके बाद उसे सारा जुर्माना व आधे ब्याज की माफी का लाभ दिया जाएगा।

Related posts

नार्दर्न स्कूल के विद्यार्थियों ने किया हरसेक का भ्रमण

निगरानी कमेटी की टीम ने मेयर को डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई के लिए सौंपी रिपोर्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

बस तेरी आस है मन में विश्वास है….बाबा श्याम व हनुमान के भजनों पर झूमे श्रद्धालु