फतेहाबाद

फतेहाबाद : सोमवार को मिले 251 संक्रमित, भट्टू में मिले सबसे ज्यादा 53 पॉजिटिव

3 महिलाओं सहित 8 की मौत, 240 हुए स्वस्थ

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
जिला में कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले व्यक्तियों की संख्या में ईजाफा हुआ है। जिला में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। जिला का रिकवरी रेट 77.01 प्रतिशत हो गया है। कोरोना को 11428 लोगों ने हराकर स्वस्थ हुए है। इस समय जिला में 3067 एक्टिव केस है, जिनमें से 2789 होम आइसोलेशन में है। 97 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।
सोमवार को जिला में 251 नये पॉजिटिव केस पाए गए। सोमवार को 240 लोग कोरोना से ठीक हुए है। जिला में सोमवार को 8 दुखद मृत्यु भी दर्ज हुई है। सोमवार को जिला के फतेहाबाद शहर में 41, टोहाना शहर में 14, रतिया शहर में 10, रतिया ग्रामीण में 41, भट्टू में 53, बड़ोपल में 29, भूना में 38 व जाखल में 25 केस दर्ज किए गए है।

Related posts

भोडिया खेड़ा कॉलेज में शिविर के चौथे दिन किया गया योग शिविर का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

एनएचएम कर्मचारी भाजपा कार्यालय पर गरजे, भाजपाई नहीं जुटा पाए कर्मचारियों से मिलने का साहस

Jeewan Aadhar Editor Desk

दुस्साहस : महिला हेल्प लाइन 1091 पर करने लगा अभद्रता