हिसार

बिश्नोई समाज के मुख्य महंतों ने दी स्व. राजेन्द्रानंद को श्रद्धांजलि

स्वामी राजेन्द्रानंद के तीजे की बैठक सम्पन्न, स्वामी सच्चिदानंद बने उत्तराधिकारी

बीकानेर,
बिश्नोई धर्म प्रवतर्क गुरू जम्भेश्वर भगवान की निर्वाण स्थली लालासर साथरी के ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानंद महाराज की तीजे की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें बिश्नोई समाज के मुख्य महंतों ने श्रद्धांजलि देते हुए महंत जी के संस्मरणों को याद किया।
लालासर साथरी के उत्तराधिकारी के रूप में स्वामी सच्चिदानंद आचार्य जी को पट्टाभिषेक की रस्म अदा की गई। मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद आचार्य ने कहा कि महंत जी का जीवनकाल सभी के लिए प्रेरक है। उनसे प्रेरणा लेकर हर किसी को परमार्श व परोपकार करने का प्रयास लगातार करते रहना चाहिए।
जांभा पीठ के महंत भगवान दास जी ने कहा कि जीवन भले छोटा ही हो पर महान होना चाहिए। फूल की तरह खुशबू देते हुए खिलते रहना चाहिए, यही जीवन की सार्थकता है।
समराथल धोरा के महंत रामाकृष्ण जी महाराज ने कहा कि मृत्यु अटल सत्य है। सभी को स्वीकार करना पड़ेगा। श्रद्धांजलि बैठक में श्री महंत शिवदास शास्त्री रूडक़ली, स्वामी प्रणवानंद जी हरिद्वार, स्वामी सुदेवानंद, स्वामी भक्तिस्वरूप, महंत प्रेमदास व अन्य संत मौजूद रहे।

Related posts

सोनाली ने संभाला हरियाणा कला परिषद की हिसार की क्षेत्रीय निदेशक का कार्यभार

स्वामित्व योजना : 147 गांवों में चून्ना मार्किंग व ड्रोन फ्लाईंग का कार्य पूर्ण

ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के सांगठनिक चुनाव 10 से 20 जनवरी तक : सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk