हिसार

सुपर कम्प्यूटर की तरह देश को सुपर गाय की जरुरत: डा. विजय भटकर

आदमपुर (अग्रवाल)
देश में शिक्षा, विज्ञान और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहे है। लेकिन देश को आज सुपर कम्प्यूटर की तरह सुपर गाय की जरुरत है। यह बात बिहार स्थित नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति व उन्नत भारत अभियान के अध्यक्ष डा. विजय पी. भटकर ने मंगलवार शाम को गांव काबरेल स्थित श्रीकृष्ण गौैशाला, गोसवंर्धन एवं अनुसंधान केंद्र में उन्नत हरियाणा अभियान का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गौ कृषि अधिरक्षणी अभियान के तहत गाय के द्वारा खेती की जाए। इससे किसानों को जहां लागत कम होगी वहीं जहर मुक्त खेती को बढ़ावा मिलेगा और भूमि की उर्वरक क्षमता भी बढ़ेगी। इस भूमि में पैदा हुए अनाज को खाने से आम बीमारियों से देश के लोगों को छुटकारा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर वे पंचगव्य पर रिसर्च किया है। आज देश के 100 पी.एच.डी. धारक देशी गाय व पंचगव्य पर रिसर्च कर रहे है। इसके बहुत ही अच्छे परिणाम सामने आए है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि हर घर में एक देशी गाय का पालन हो जिससे उस घर के बच्चे मजबूत बने व गाय के गोबर व मूत्र से जीरो बजट खेती को बढ़ावा मिले।
डा.जगबीर रावत ने कहा कि आदमपुर बिश्नोई बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां के लोग प्रकृति व जीव प्रेमी है। क्षेत्र के किसान गौशालाओं के सहयोग से जैविक खेती व गाय को बढ़ावा देंगे।

आदमपुर मार्कीट कमेटी चेयरमैन सुखबीर डूडी ने कहा कि आदमपुर हलके का सौभाग्य है कि देश के महान वैज्ञानिक डा.भटकर गौशाला की पावन धरा में आए है और यहां राष्ट्रीय पंचगव्य शोध संस्थान का शुभारंभ किया है। चेयरमैन ने कहा कि डा.जगबीर रावत के सहयोग से वो हलके के प्रत्येक गांव में किसानों की आय दोगुना करने के लिए कदम उठाएंगे। इससे पहले गौशाला मेें हुए हवन में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति दी। इस मौके पर गुजवि के रजिस्ट्रार डा. अनिल, पुंडीर, डा.एच.डी. कौशिक, डा.मिनाक्षी, डा.पूजा कटारिया, जगदीश तोशामिया, ललित गोयन्का, मुनीष ऐलावादी, हैबीटेट जिनोम इम्पू्रवमैंट लिमि. कम्पनी के चेयरमैन सतीश सहरावत, वाइस चेयरमैन आंनद डूडी, ओमप्रकाश खिचड़, सूरजभान मेहला, सरपंच प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार, प्रदीप शर्मा, दयानंद लांबा, ओमदत्त, सोमबीर आदि मौजूद रहे।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रफ्तार के कहर की चपेट में आए दो

भारत को विश्वशक्ति बनाने का संकल्प ले—राकेश सिहाग

आदमपुर : ​पेरिस बनाने का वादा था..नर्क बना दिया, क्रांति चौक पर मुख्य सड़क को किया बंद