हिसार

गुरु हरगोबिन्द साहिब का प्रकाशोत्सव मनाया

आदमपुर (अग्रवाल)
जवाहर नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब के प्रांगण में शुक्रवार को सिक्ख पंथ के छठवें गुरु हरगोबिन्द साहिब का प्रकाश पर्व भक्ति व उत्साह के साथ मनाया गया। गुरुपर्व में भारी संख्या में संगत ने उपस्थिति दर्ज करा गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका।

इस दौरान सुखमनी साहिब के पाठ किए गए। सत्संग सभा के सदस्यों द्वारा गुरुवाणी कीर्तन व गुरु इतिहास श्रवण कराया। समापन अवसर पर हैड ग्रंथी कृष्ण सिंह ने समस्त मानवता के कल्याण तथा विश्व शांति की अरदास संपन्न कराई। इसके बाद लंगर वितरित किया गया।

इस मौके पर कमेटी प्रधान एवं सरपंच प्रीतम सिंह, गोपाल दास, अवतार गावड़ी, जे.पी. पाहवा, भूपेंद नागपाल, कृष्ण वासदेव, सुखदयाल ग्रोवर, गुलशन पाहवा, जीतू आहुजा, सुभाष छाबड़ा, गुलशन ऐलावादी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

व्यापारियों ने भाजपा नेताओं के सामने जड़े आरोप,लाइसैंस रिन्यू करवाने के नाम पर कमेटी के कर्मी सरेआम लेते है घुस

ग्रामीण चौकीदार सभा ने धरना देकर रखी मांगे

करोड़पति की बहु बनकर भी धरना—प्रदर्शन को मजबूर हुई..