हिसार

आदमपुर : कोरोना संक्रमण के चलते राजेंद्र कुमार का निधन

आदमपुर,
आदमपुर गांव में गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास रहने वाले 58 वर्षीय राजेंद्र कुमार पिछले सप्ताह से कोरोना संक्रमित थे। 15 मई को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उनको हिसार के रविंद्रा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उनको वेंटिनेंटर पर रखा। लेकिन 16 मई को करीब 11 बजकर 15 मिनट पर उन्होंने दम तोड़ दिया। उनको अंतिम विदाई कोविड नियमानुसार परिजनों की उपस्थिती में दी गई।
कोरोना संक्रमण से हो रही असमय मौतों ने आमजन को सजग, सतर्क और सावधान रहने का संदेश दिया है। वर्तमान समय में बिना कार्य के घर से बाहर न निकले। मास्क का प्रयोग अवश्य करे तथा बातचीत या किसी से मिलते समय उचित दूरी बनाकर रखें। बाहर से आने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं व कपड़ों को निकालकर कुछ समय के लिए धूप में रखें।

Related posts

हिसार : नामी रेस्टोरेंट की ‘गंदी रसोई’ को देख फूड सेफ्टी विभाग की टीम रह गई दंग

निजी स्कूल संचालक सोमवार को आदमपुर में करेंगे प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपेगे बसों की चाबी

Jeewan Aadhar Editor Desk

ग्रामीण चौकीदारों ने सौंपा सीएम के ओएसडी को मांगपत्र