हिसार

बाढ़ की रोकथाम के लिए समय रहते ही सभी प्रबंध करें अधिकारी : उपायुक्त

प्रबंधों को लेकर उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने ली बैठक

हिसार,
मानसून की बरसात के दौरान पानी की निकासी एवं बाढ़ से बचाव के प्रबंधों की समीक्षा के लिए उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी कि जरूरी प्रबंध करने में कोई लापरवाही न बरतें और मानसून से पहलेे सभी उचित प्रबंध कर लिए जाएं।
उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इन कार्यों को गंभीरता से पूरा करवाएं अन्यथा संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रबंधों बारे जल्द ही रिव्यू बैठक का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि मानसून सीजन में जिला को बाढ़ की स्थिति से बचाने के लिए जरूरी है कि अतिरिक्त पानी की निकासी की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं। इसके लिए सिंचाई विभाग सभी ड्रेन व अन्य जल निकासी परियोजनाओं की सफाई आदि के कार्य समय पर पूर्ण करवाएं और पंप, इंजन व अन्य उपकरण चालू हालत में रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ड्रेन, नहरों, नालों इत्यादि की गाद आदि को निकालने को लेकर प्राथमिकता से कार्य किया जाए।

Related posts

प्रदेश के 10 किसान रहे वेबिनार के विजेता

इनेलो का बंद : हिसार में पहला एक घंटा रहा सफल, अधिकतर व्यापारी प्रतिष्ठान रहे बंद

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में घटे कोरोना संक्रमण के मामले, मिले 12 संक्रमित केस

Jeewan Aadhar Editor Desk