हिसार

जिला बाल कल्याण परिषद ने विभिन्न जगहों पर कोविड-19 सेफ्टी किट का वितरण किया

हिसार,
जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष एवं उपायुक्त की डॉ. प्रियंका सोनी के निर्देशानुसार परिषद द्वारा कोविड-19 महामारी के संकटकाल में मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शहर व आसपास के क्षेत्र में जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क कोविड सुरक्षा किट का वितरण किया गया। इस मुहिम के तहत कोविड-19 सेफ्टी किट वितरण करते समय उनके अभिभावकों को भी समझाया गया कि वे कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं और अपना चेहरा ढक कर रखें, बार-बार हाथ धोएं, बेवजह इधर-उधर ना जाए, अपने घरों में रहें और सरकार द्वारा दी गई हिदायतों का पालना कर अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा करें।
इसी कड़ी में नारनौंद पुराना बस स्टेंड, पुरानी सब्जी मंडी, न्यू बस स्टेंड, नारनौंद क्षेत्र की झुग्गी-झोपडिय़ों, स्लम एरिया व ईट भट्ठों पर सेफ्टी किट का वितरण किया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया की बाल भवन के कर्मचारी कोविड-19 सैफ्टी किट के वितरण के साथ-साथ लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। इस कार्य में जिला बाल कल्याण परिषद के सुपरवाईजर धर्मवीर, लिपिक अमरजीत व सतनाम सहित अन्य कर्मचारी अपना सहयोग दे रहे हैं।

Related posts

लुवास कर्मचारी सुनील लिपिक पद पर पदोन्नत

Jeewan Aadhar Editor Desk

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की शिकायत पुलिस मेंं दी

महिलाओं को बेहतरीन इलाज का मौका देती लैप्रोस्कापी सर्जरी : डा. मिनाक्षी गोयल

Jeewan Aadhar Editor Desk