हिसार

सीएससी सेंटर के माध्यम से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन स्लोट बुक कर सकते नागरिक : उपायुक्त

जिले में 2 लाख 17 हजार 974 वैक्सीन डोज दी गई

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कोरोना महामारी से बचाव के लिए नागरिकों के वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक वैक्सीनेशन की कुल 2 लाख 7 हजार 974 वैक्सीन डोज दी गई हैं।
उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि जिले में 45 अस्पताल पीएमजेएवाई तथा 29 अस्पताल कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है। अभी तक 1 लाख 88 हजार 76 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इनमें 60 वर्ष से अधिक के 75 हजार 126 और 45 से 60 वर्ष के 71 हजार 394 लोगों को प्रथम डोज दी गई है। इसके अलावा 13 हजार 185 हैल्थकेयर वर्कर्स, 5 हजार 430 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 22 हजार 941 लोगों ने पहली डोज ली है। इसके अतिरिक्त 29 हजार 898 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है। खांसी, जुकाम, बुखार व कोरोना के लक्षण वाले लोगों को टेस्टिंग के बाद आइसोलेट किया जा रहा है ताकि उनके संपर्क में आने वाले लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। लोग लक्षण महसूस होने पर जल्द से जल्द अपना सैंपल करवाएं ताकि संक्रमण के मामलों में जल्द उपचार शुरू किया जा सके। उन्होंने जिलावासियों से आह्ïवान किया है कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं। ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी अपने गांवों में स्थित सीएससी सेंटर के माध्यम से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन स्लोट बुक कर सकते हैं।

Related posts

आदमपुर : शाखा प्रबंधक से महिलाएं हुई खफा,बैंक का शटर गिराकर किया रोष-प्रदर्शन

30 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

बैठक में न पहुंचने वाले अधिकारियों को उपायुक्त ने जारी किया नोटिस

Jeewan Aadhar Editor Desk