रोहतक

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर ने हिसार प्रकरण पर किया बयान जारी, देखें VIDEO

रोहतक,
किसानों के प्रदर्शन पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री श् मनीष कुमार ग्रोवर ने बयान जारी करते हुए कहा है कि 10 जुलाई को जिला हिसार कार्यसमिति की बैठक में हिसार प्रभारी होने के नाते पहुंचे थे। बैठक खत्म होने के बाद हम कार से यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 3 से बाहर निकले। मेरी गाड़ी में, मैं और हांसी से साथी विधायक विनोद भयाना थे। यूनिवर्सिटी से बाहर निकले तो वहां किसान भाई गेट पर मुर्दाबाद जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

हिसार में दो जगह जलपान के कार्यक्रम थे। चाय के इन कार्यक्रमों के दौरान खबर आई कि हमारी गाड़ी से कोई अश्लील हरकत हुई है। मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं। राष्ट्र से प्रेम, जनता की सेवा और समाज के आशीर्वाद से लोगों की सेवा करने वाला हूं। मेरे घर में भी बहन, बेटियां और मां हैं।

यूनिवर्सिटी के गेट से बाहर निकलते हुए की हमारे वाहनों की वीडियो भी जारी हुई है, जिसे कोई भी देख सकता है। फिर भी अगर किसी को लगता है कि ऐसी कोई हरकत हुई है तो मैं इसके लिए खेद प्रकट करता हूं। हमारे लिए मातृशक्ति सदैव आदरणीय रही हैं और रहेंगी।

Related posts

कांता आहलड़िया का भाजपा से हुआ मोह भंग, पार्टी को अलविदा कह सड़क पर उतरने का ऐलान

रोहतक में लाखों की संख्या में पहुंचे रामपाल के भक्त

पत्नी को मारकर 7 टुकड़ों में शव को काटा, अलग—अलग क्षेत्र में फैंका—लेकिन फिर भी चढ़ गया पुलिस के हत्थे

Jeewan Aadhar Editor Desk