एचएयू में आतंकवाद विरोधी दिवस पर सभी विभागों में ली शपथ
हिसार,
आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने के लिए आपसी एकता व सदभाव बहुत जरूरी है। इसके लिए देश में बढ़ते आतंकवाद व हिंसा के खतरे और उनके समाज, लोगों तथा देश पर पडऩे वाले खतरनाक प्रभाव को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता बहुत जरूरी है।
यह बात हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीआर कांबोज ने कही। वे आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय में कुलपति कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी विभागों में कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए अपने-अपने कार्यालयों में शपथ ली गई। कुलपति ने कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना, शांति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों के बीच आपसी सद्भाव पैदा करते हुए एकता का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद जैसी भयानक समस्या से निपटने के लिए देश में 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन उन लोगों को श्रद्घांजलि दी जाती है जिन्होंने आतंकवादी हमलों में अपनी जान गंवाई और यह दिवस उन हजारों सैनिकों के बलिदान का सम्मान भी करता है, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजवीर सिंह, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. अतुल ढींगड़ा, अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.के. सहरावत, वित्त नियंत्रक नवीन जैन, एसपीएस सुरेंद्र कुमार सलूजा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुखबीर, अधीक्षक कपिल अरोड़ा मौजूद रहे।