हिसार

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर ने किया ‘स्किल्स एंड स्टार्टअप’ वेबीनार का आयोजन

हिसार,
कोरोना वैश्विक महामारी के समय में भी अपनी सेवाएं देने और समाज के अच्छे भविष्य के लिए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के. पी. सिंह के निर्देशानुसार एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर ने ‘स्किल्स एंड स्टार्टअप’ वेबीनार का आयोजन किया। इस एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला में 85 से अधिक छात्रों, किसानों, उद्यमियों, और अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। कृषि में नवाचार की संभावानाओं के बारे में बताते हुए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने कहा कि एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (एबीक) के माध्यम से आप अपनी इनोवेशन को बाजार तक ले जा सकते हैं, इसके लिए आपको ग्राहक की इच्छाओं का ध्यान रखते हुए बाजार का शोध करना चाहिए और उसी अनुसार अपनी योजना तैयार कर अपने नवाचार को अपने रोजगार का साधन बनाना चाहिए।
डॉ. सीमा रानी नोडल ऑफिसर एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर ने इस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा कि परिश्रम और ज्ञान के आधार पर आज के समय कोई भी नवाचार को अपने रोजगार का साधन बना सकता है। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, गुरुग्राम के कुलपति श्री राज नेहरू जी ने एंटरप्रेन्योरशिप और नए स्टार्ट को प्रोत्साहित करते हुए एंडरसन मेडिसिन का जिक्र किया जो एक चर्चित अर्थशास्त्री है उनके द्वारा किए शोध के आधार पर श्री राज नेहरू जी बताया कि पहली शताब्दी से सतरहवीं शताब्दी में भारत अर्थव्यवस्था के संदर्भ में सभी क्षेत्रों में अग्रणी था, जिसके कारण उस समय भारत का सकल घरेलू उत्पाद् 35 से 45 प्रतिशत था। यदि भारत की विभिनता में अवसर तलाशे जाएं उस दौर को फिर से दोहराया जा सकता है।
वेबिनार के विशिष्ट अतिथि एसीबी इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट श्री दलेल सिंह जी ने कहा कि भारत को एक्सपोर्ट पर जोर देना चाहिए जिसके लिए भारत को निर्यात पर जोर देना होगा जिसके लिए अपने देश में निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खरा उतारना होगा। उन्होंने जापान का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर आपके उत्पाद में गुणवत्ता है तो आपको विपणन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और लोग आपका उत्पाद बिना विलम्ब के खरीदेगें। एबीक के सीईओ श्री हार्दिक चौधरी ने कहा कि एग्री स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एबीक इस तरह के वेबीनार आयोजित करता रहेगा। उन्होने सभी प्रतिभागियों को वेबीनार में भाग लेने पर धन्यवाद किया। इस वेबीनार का सफल आयोजन मनीषा मनी (मुख्य संचालक) और निशा मलिक फोगाट (सह संचालक), अर्पित तनेजा व ट्विंकल मंगल के सहयोग से हुआ।

Related posts

छात्रा सुसाइड मामले की एसआईटी से जांच करवाई जाए : एबीवीपी

तेज आंधी के चलते बिजली हुई गुल, कई स्थानों पर गिरे पेड़

गेट मीटिंग कर स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोधी नीतियों के प्रति जताया रोष

Jeewan Aadhar Editor Desk