हिसार

हिसार जिले में 2 लाख 22 हजार 602 वैक्सीन डोज दी गई : डीसी

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए नागरिकों के वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी है। अभी तक वैक्सीनेशन की कुल 2 लाख 22 हजार 602 वैक्सीन डोज दी गई हैं।
उपायुक्त ने बताया कि कि जिले में 45 अस्पताल पीएमजेएवाई तथा 29 अस्पताल कोविन पोर्टल पर पंजीकृत है। अभी तक 1 लाख 92 हजार 646 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इनमें 60 वर्ष से अधिक के 75 हजार 517 और 45 से 60 वर्ष के 42 हजार 643 लोगों को प्रथम डोज दी गई है। इसके अलावा 13 हजार 205 हेल्थकेयर वर्कर्स, 5 हजार 456 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 25 हजार 825 लोगों ने पहली डोज ली है। इसके अतिरिक्त 29 हजार 956 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है।

Related posts

किचन वेस्ट से बनाई खाद सस्ते दामों पर निगम ने शहरवासियों को करवाई मुहैया

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिल न बंटने पर उपभोक्ता अब 9 मई तक जमा करवा सकते राशि

पिछले दो माह से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या, शासन-प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध : हिन्दुस्तानी