हिसार

आदमपुर : 58 लोग हुए संक्रमित, शहर में घटने लगे संक्रमित

आदमपुर,
​​आदमपुर के लोग लगातार संक्रमण की चपेट में आने के बावजूद सर्तक नहीं रह रहे। लोग लापरवाही के चलते संक्रमित होते जा रहे हैं। शहर में लोग काफी हद तक संभले है लेकिन गांवों में अभी लापरवाही देखने को मिल रही है। हिसार जिले में शुक्रवार को कोरोना के संक्रमण में कमी दर्ज की गई लेकिन आदमपुर क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण जारी रहा। स्वास्थ विभाग द्वारा लिस्ट के अनुसार 21 मई को मंडी आदमपुर में 10 तथा आसपास के गांवों में 48 कोरोना संक्रमित मिले। देखा जाएं तो यह हिसार जिले में शुक्रवार को मिले कुल 464 मरीजों में 10 प्रतिशत से ज्यादा है।

मंडी आदमपुर में 54 वर्षीय दुकानदार अनट्रैस व 45 वर्षीय महिला अनट्रैस, माडल टाउन में 54 वर्षीय दुकानदार अनट्रैस व मकान नम्बर 304 में 32 वर्षीय महिला, जवाहर नगर मकान नम्बर 68 में 47 वर्षीय व्यक्ति, 45 वर्षीय महिला अनट्रैस, ज्याणी कॉलोनी में 40 वर्षीय महिला, एफजीएम कॉलेज में 35 वर्षीय महिला, सिल्वर ​सिटी में 18 वर्षीय दुकानदार व भादरा रोड पर 52 वर्षीय दुकानदार संक्रमित मिले।

22 मई 2021 : जानें शनिवार का राशिफल


गांव आदमपुर गांव में बिजली बोर्ड के पास 33 युवक अनट्रैस, पूर्वी पाना में 29 वर्षीय युवक अनट्रैस तथा जम्भेश्वर मंदिर के पास 31 वर्षीय महिला अनट्रैस, खारा बरवाला में 35 वर्षीय महिला अनट्रैस, किशनगढ़ में 56 किसान अनट्रैस, सदलपुर में 32, 35, 40, 48, 63, 24, 35, व 62 वर्षीय किसान, 35 व 43 वर्षीय महिला तथा 15 वर्षीय छात्र, कोहली में 37 वर्षीय मजदूर तथा 26, 27 व 43 वर्षीय युवक, कालीरावण में 25, 40 व 41 वर्षीय किसान तथा 35 व 66 वर्षीय महिला, दड़ौली में 27 वर्षीय किसान, चूलि बागडियान में 28 वर्षीय किसान तथा 82 वर्षीय महिला, लाखपुल में 21 व 33 वर्षीय युवक अनट्रैस, सीसवाल में 40, 45 व 82 वर्षीय किसान, ढ़ाणी सीसवाल में 60 वर्षीय महिला, मोहब्बतपुर में 28 वर्षीय युवक तथा 70 वर्षीय महिला, ढ़ाणी मोहब्बतपुर में 27 वर्षीय युवक, खैरमपुर में 37 व 50 वर्षीय किसान, भोडिया में 28 वर्षीय किसान तथा 23 व 27 वर्षीय महिला, खारिया में 46, 53 व 65 वर्षीय किसान तथा 51 वर्षीय महिला, ढोभी में 56 वर्षीय दुकानदार तथा महलसरा में 32 वर्षीय स्वास्थ कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले।

Related posts

इंतकाल दर्ज करने में देरी करने वाले पटवारी होंगे सस्पेंड : अभिमन्यु

Jeewan Aadhar Editor Desk

अब नीजि बस संचालकों ने दी चक्काजाम करने की धमकी

आदमपुर इंटरनेशनल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर रुपये दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज