हिसार

आदमपुर : 4, 8 व 13 साल के बच्चे सहित 43 लोग मिले संक्रमित

आदमपुर,
कोरोना संक्रमण का दौर थोड़ा कम अवश्य हुआ है लेकिन अभी थमा नहीं है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 23 मई को मंडी आदमपुर में 6 तथा आसपास के गांवों में 37 लोग कोरोना संक्रमित हुए। आदमपुर क्षेत्र के गांव सदलपुर में सबसे अधिक 20 लोग संक्रमित मिले हैं।

मंडी आदमपुर में 35 व 60 वर्षीय पुरुष अनट्रैस, 30 वर्षीय युवती अनट्रैस, माडल टाउन में 20 वर्षीय छात्र, एवरग्रीन स्कूल के पास 47 वर्षीय मजदूर तथा बिनौला मार्केट में 55 वर्षीय महिला,

वहीं गांव आदमपुर में 16 वर्षीय छात्र, 52 व 69 वर्षीय महिला, 39 वर्षीय किसान, दड़ौली में 37 वर्षीय युवक, चूलि बागड़ियान में 13 वर्षीय छात्र, किशनगढ़ में 36 वर्षीय महिला, 36 वर्षीय युवक, 45 व 63 वर्षीय किसान, सदलपुर में 24, 27 व 25 वर्षीय युवक, 46 व 50 वर्षीय किसान, 42 वर्षीय पुलिसकर्मी, 53 वर्षीय सरकारी कर्मचारी, 39, 48, 60, 69 व 48 वर्षीय महिला, 17, 18, 20, 17, 20 व 22 वर्षीय छात्रा तथा 4 व 8 वर्षीय बच्चे, सीसवाल में 54 वर्षीय किसान, मोहब्बतपुर में 27 वर्षीय युवक, ढ़ाणी मोहब्बतपुर में 35 वर्षीय युवक, 55 वर्षीय किसान, 54 वर्षीय महिला, मोड़ाखेड़ा में 19 वर्षीय छात्र तथा खैरमपुर में 44 वर्षीय किसान कोरोना पॉजिटिव मिले।

Related posts

कई प्रकार के होते युद्ध, कई प्रकार से लड़े जाते युद्ध

ग्राम पंचायत तलवंडी राणा के सभी सदस्य कोरोना रिलीफ फंड में देंगे एक माह का वेतन

Jeewan Aadhar Editor Desk

8 जून 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम