हिसार

आदमपुर : 4, 8 व 13 साल के बच्चे सहित 43 लोग मिले संक्रमित

आदमपुर,
कोरोना संक्रमण का दौर थोड़ा कम अवश्य हुआ है लेकिन अभी थमा नहीं है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 23 मई को मंडी आदमपुर में 6 तथा आसपास के गांवों में 37 लोग कोरोना संक्रमित हुए। आदमपुर क्षेत्र के गांव सदलपुर में सबसे अधिक 20 लोग संक्रमित मिले हैं।

मंडी आदमपुर में 35 व 60 वर्षीय पुरुष अनट्रैस, 30 वर्षीय युवती अनट्रैस, माडल टाउन में 20 वर्षीय छात्र, एवरग्रीन स्कूल के पास 47 वर्षीय मजदूर तथा बिनौला मार्केट में 55 वर्षीय महिला,

वहीं गांव आदमपुर में 16 वर्षीय छात्र, 52 व 69 वर्षीय महिला, 39 वर्षीय किसान, दड़ौली में 37 वर्षीय युवक, चूलि बागड़ियान में 13 वर्षीय छात्र, किशनगढ़ में 36 वर्षीय महिला, 36 वर्षीय युवक, 45 व 63 वर्षीय किसान, सदलपुर में 24, 27 व 25 वर्षीय युवक, 46 व 50 वर्षीय किसान, 42 वर्षीय पुलिसकर्मी, 53 वर्षीय सरकारी कर्मचारी, 39, 48, 60, 69 व 48 वर्षीय महिला, 17, 18, 20, 17, 20 व 22 वर्षीय छात्रा तथा 4 व 8 वर्षीय बच्चे, सीसवाल में 54 वर्षीय किसान, मोहब्बतपुर में 27 वर्षीय युवक, ढ़ाणी मोहब्बतपुर में 35 वर्षीय युवक, 55 वर्षीय किसान, 54 वर्षीय महिला, मोड़ाखेड़ा में 19 वर्षीय छात्र तथा खैरमपुर में 44 वर्षीय किसान कोरोना पॉजिटिव मिले।

Related posts

ऑनलाइन सांस्कृतिक, साहित्यिक व कलात्मक गतिविधियां-छात्र जीवन निर्माण में मील का पत्थर: प्रो. केपी सिंह

शहर को सेनेटाइज करने में जुटा निगम प्रशासन, फायर ब्रिगेड की गाड़ी व ट्रेक्टर मशीन से कर रहे सेनेटाइज

सेक्टर 1/4 में एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या