हिसार
ग्राम पंचायत तलवंडी राणा में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली ने की। ग्राम सभा की बैठक के गांव में अनेक मुद्दों को लेकर चर्चा हुई जिसमें गांव में बिजली, पानी व गांव की मुख्य सडक़ों को पक्का करने बारे विचार-विमर्श हुआ। बैठक में काफी संख्या में गांव के ग्रामीण व महिलाएं शामिल हुईं जिसमें गांव में मैन रोड पर खुले शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए गांव की महिलाओं ने सरपंच के समक्ष मांग रखी व ठेके का जोर-शोर से विरोध किया। जिस पर सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कोहली ने कहा कि ग्राम सभा में अभी ठेके को बंद करने का प्रस्ताव पास कर देंगे। इसमें सरकार के नियमानुसार गांव के 10 प्रतिशत वोटरों के साइन जरूरी है। इसके बाद शराब ठेका बंद करवाने के लिए ग्राम पंचायात ने प्रस्ताव पास कर दिया व गांव की महिलाओं व पुरुषों के प्रस्ताव पर साइन किए। बी.पी.एल. राशन कार्ड बनवाने की मांग पर सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि बीपीएल पीला कार्ड बनवाने गांव के सी.एस.सी. सेटर में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद सर्वे के आधार पर पीले कार्ड बना दिए जाएंगे।
इसके बाद गांव की मुख्य सडक़ को चौड़ा करने की मांग पर कोहली ने बताया कि जल्द ही गांव की पंचायत भवन वाली सडक़ को चौड़ा करके सुंदर सडक़ बना दी जाएगी। बैठक में गांव में हो रहे विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई जिस पर ओमप्रकाश कोहली ने बताया कि जल्द ही कुछ खेतों के रास्ते पक्के किए जाएंगे व गांव की गलियां नई बनाई जाएंगी। शराब ठेका बंद करवाने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत पंचायात द्वारा जिला आबकारी विभाग के पास भेजा जाएगा।
इस मौके पर एडवोकेट औमप्रकाश कोहली, सरपंच प्रेम कुमारी कोहली, महेंद्र कोहली, राधेश्याम नंबरदार, ग्राम सचिव रणधीर सिंह, ए.डी.ओ. डॉ. कृष्ण कुमार, सुरेंद्र कोहली, पंच जयपाल, पंच सुनील जांगड़ा, पंच गोपाल, पंच सत्यवान चौपड़ा,, पंच दयावंती, पंच संतोष, पंच सुमन, पंच ईश्वर, पंच राजपाल, पंच त्रिलोक, महाबीर बटार, पंच संजय, रेखा, सुनीता, चंचल, हरदेवी, प्रभाती, तुलसीदास रहेजा, पंच कृष्णा व काफी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रहे।