हिसार

आदमपुर क्षेत्र में मात्र 6 लोग कोरोना संक्रमित, जागरुकता से घटा संक्रमण

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगने लगे हैं। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 24 मई को मंडी आदमपुर में कोई संक्रमित नहीं हुआ। लेकिन आदमपुर के आसपास गांवों में 6 लोग कोरोना से संक्रमित मिले।

गांव लाखपुल में 30 वर्षीय युवक, सीसवाल में 40 वर्षीय महिला, दड़ौली में 28 वर्षीय युवक, सदलपुर में 23 वर्षीय युवक, काबरेल में 42 वर्षीय युवक तथा 30 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली। बता दें, 23 मई को सदलपुर गांव में 20 लोग संक्रमित मिले थे।

दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण में लोगों को जागरुक करने में जुटी जैन तेरापंथ युवक परिषद् ने आदमपुर के लोगों से अपील की है कि बाजार खुलने पर वे ​ज्यादा जरुरत होने पर ही घर से बाहर निकले। सामान खरीदने के बाद कहीं रुके नहीं, सीधे घर जाकर अपने हाथ साबुन से धोएं और कपड़ों को उतार कर कुछ देर के लिए धूप में रखे। परिषद् ने लोगों को जागरुक करने के लिए पर्चे भी बांटे।

Related posts

फ्यूचर मेकर के एजेंटों पर कार्यवाही को लेकर हिसार के शिकायकर्ताओं ने सिरसा एसपी को दी शिकायत

Jeewan Aadhar Editor Desk

हमें अपनी भावना के प्रति जागरुक होना चाहिए : प्रो. चड्डा

घर की हालात सुधारने निकले बिक्रम की दर्दनाक मौत