हिसार

महलसरा में आवारा कुत्तों ने नीलगाय को घायल किया

पास ही काम कर रहे किसानों ने नीलगाय को बचाया

आदमपुर,
निकटवर्ती गांव महलसरा में एक नीलगाय को कुछ आवारा कुत्तों ने घेर लिया और घायल कर दिया। वहीं खेत में काम कर रहे किसान व जीवप्रेमी मायाराम पूनिया ने जब यह देखा तो उन्होंने तुरंत अन्य ग्रामीणों की सहायता से उस नीलगाय को को कुत्तों से बचाया।
जीव प्रेमी सुरेश बॉक्सर ने बताया कि अब खेतों में छिपने की जगह ना होने के कारण आये दिन ऐसी घटनाएं बढ़ रही है। आवारा कुत्तों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसलिए इन जीवों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। घायल नीलगाय को प्राथमिक उपचार के बाद जीव रक्षा के अध्यक्ष श्री कृष्ण राहड़ की सहायता से बिश्नोई सभा की एंबुलेंस में आदमपुर गौशाला में पहुंचाया गया। इस अवसर पर भगवान दास करीर, युवा समाजसेवी संदीप पूनिया, मुकेश गोदारा व धर्मपाल शर्मा ने नीलगाय को गोशाला तक पहुंचाने में मदद की।

Related posts

सुभाष ढींगड़ा ने किया मुख्यमंत्री का हिसार पहुंचने पर स्वागत

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : उफ्फ..23 साल के युवक और 54 साल की महिला की कोरोना संक्रमण से मौत

खंड विकास अधिकारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत