हिसार

रोटरी क्लब ने श्मशान भूमि को कूलर भेंट किया

कोरोना संक्रमित मरीजों का अंतिम संस्कार करने वाले कोरोना योद्धाओं को मिलेगी राहत

हिसार,
वैश्विक महामारी के संक्रमण की बढ़ती चेन को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों का हिस्सा बनते हुए रोटरी क्लब के प्रधान मोहित गुप्ता व उनकी टीम ने ऋषि नगर में स्थित श्मशान भूमि समिति को एक जंबो कूलर भेंट किया। सामान्य हस्पताल के डॉ. रमेश पूनिया ने जनहित कार्यों की सराहना करते हुए रोटरी क्लब के सदस्यों से आग्रह किया कि श्मशान भूमि में संक्रमितों की अंत्येष्ठि करने वाले कोरोना योद्धा जब पीपीई किट पहनकर संक्रमित की अंत्येष्ठि करते हैं जिससे गर्मी में उनका पूरा तन पसीने-पसीने हो जाता है। उन कोरोना योद्धाओं को गर्मी से राहत के लिए वहां कुलर की आवश्यकता है। रोटरी क्लब के सदस्यों ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए उच्च क्वालिटी का कुलर डॉ. रमेश पूनिया की मौजूदगी में समिति को सौंपा। रोटरी क्लब के प्रधान मोहित गुप्ता ने समिति को यह विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी इस प्रकार की सेवा के लिए वे तैयार हैं। इससे पूर्व रोटरी क्लब ने श्मशान भूमि में दो ऑटोमैटिक सैनिटाइज मशीनें भी भेंट की थी। इस अवसर पर डॉ. रमेश पूनिया, मोहित गुप्ता के अलावा प्रोजेक्ट चेयरमैन पंकज बुड़ाकिया तथा श्मशान भूमि समिति व रोटरी के सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

चौ. पोकरमल की धर्मपत्नी का निधन

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने बांटी राशन सामग्री

कोरोना केस मिलने पर उकलाना का वार्ड-6 कंटेनमेंट जोन घोषित, 4 टीमें करेंगी डोर-टू-डोर सर्वे