लोगों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार व जागरूक करने के लिये वाहन चालकों को किया प्रेरित
हिसार,
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कचरा उठाने वाली गाडिय़ों चालकों से कहा है कि वे गीला व सूखा कचरा अलग-अलग गाडिय़ों में डलवाएं। उन्होंने कहा कि वाहन चालक लोगों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें और लोगों को जागरूक भी करें।
निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग अपने आवास पर टाटा एस चालकों के साथ बैठक कर रहे थे। कर्मचारियों ने निगमायुक्त के समक्ष अपनी परेशानियां व अनुभव रखे। यह भी तय किया गया कि गाडिय़ों के चालक पॉश एरिया में सुबह 7 बजे से 3 बजे तथा कॉलोनियों में सुबह 6 से 2 बजे तक डोर टू डोर कूड़ा लेंगे।
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सभी कर्मचारियों को अपने-अपने एरिया में लोगों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करना है। लोगों को गीले व सूखे कूड़ा सेग्रिगेट करने को लेकर जागरूक करना है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोग कूड़ा सेग्रिगेट कर गाड़ी में डाले। उन्होंने कहा कि सक्षम युवा की टीम डोर टू डोर लोगों को सेग्रीगेशन को लेकर जागरूक करने के लिए लगाई जाये।
निगमायुक्त ने सीएसआई को आदेश दिये कि सभी गाडिय़ों पर गीला व सूखा कचरा लिखवाया जाये। ऐसी व्यवस्था गाडिय़ों में बनाई जाए कि सूखा कचरा ज्यादा से ज्यादा आये। उन्होंने कहा कि गाडिय़ों की जीपीएस रिपोर्ट के आधार पर गाडिय़ों की मॉनिटरिंग की जाएगी।
निगमायुक्त के समक्ष कुछ वाहन चालकों ने जीपीएस खराब होने की समस्या रखी। निगमायुक्त ने सीएसआई को आदेश दिये कि जीपीएस एजेंसी के कर्मचारी को बुलाकर सभी जीपीएस ठीक करवाये जाएं, जिन गाडिय़ों में लाउडस्पीकर नहीं लगे है, जिला प्रशासन से एक वर्ष की अनुमति ली जाये। निगमायुक्त ने कहा कि सभी चालकों के 6 माह के लिये आई कार्ड बनाये जाए और एजेंसी से ईएसआई कार्ड बनवाये जाये। निगमायुक्त ने सीएसआइ को आदेश दिये कि चालकों को प्रतिमाह दो जोड़ी ग्लब्स दिये जाये और साबुन, तेल व सेनेटाइजर मुहैया करवाया जाये। बैठक में सीएसआई सुभाष सैनी, एसआई राजेश घनघस, एएसआइ राहुल, एएसआई सुरेंद्र हुड्डा, एएसआई कमल, एएसआई संदीप, सत्येंद्र यदुवंशी व सभी टाटा एस के चालक मौजूद रहे।