हिसार

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सावधानियां व सतर्कता बरतें नागरिक : : डा. प्रियंका सोनी

जिले में कोरोना संक्रमण के 102 नए मामले, 161 संक्रमित रिकवर

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 102 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 161 संक्रमितों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ जिले का रिकवरी रेट बढक़र 95.62 प्रतिशत हो गया है।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है, लेकिन हम सभी को कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सभी सावधानियां व सतर्कता अभी और बरतनी होगी। उपायुक्त ने बताया कि बुधवार को जारी मीडिया बुलेटिन अनुसार कोरोना संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 161 संक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 5 लाख 59 हजार 419 लोगों की टेस्टिंग में संक्रमण के 53 हजार 182 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 50 हजार 853 संक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जिले में अब 1 हजार 325 सक्रिय मरीज हैं। अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 1004 लोगों की मृत्यु हुई है।

Related posts

‘हारे-हारे-हारे तुम हारे के सहारे……बाबा श्याम व हनुमान के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

गांव बंद—हिसार की सब्जी मंडी में नहीं दिखा असर, अग्रोहा में किसानों का जोरदार प्रदर्शन

कुलेरी में हर्षोल्लास से मनाई अंबेडकर जयंती