हिसार

एन्हासमेंट के खिलाफ सुरजेवाला को दिया ज्ञापन, मिला आश्वासन

हिसार,
हुडा विभाग द्वारा सेक्टरवासियों पर बार-बार डाली जा रही एन्हासमेंट के विरोध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सेक्टर 16-17 निवासी ईश्वर श्योराण के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कैथल के विधायक रणदीप सुरजेवाला को ज्ञापन सौंपा। सुरजेवाला ने मामला विधानसभा में उठाने तथा कांग्रेस के सत्ता में आने पर एन्हासमेंट वाले कानून को समाप्त करने का आश्वासन दिया है।
सेक्टर 16-17 एवं 13 पार्ट-2 रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने बताया कि एन्हासमेंट के खिलाफ सेक्टरवासियों का संघर्ष लगातार जारी है। हर जगह इस मामले को उठाया जा रहा है ताकि सेक्टरवासियों को किसी न किसी तरह इस काले कानून से निजात मिल सके। इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सेक्टर 16-17 निवासी ईश्वर सिंह श्योराण के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रणदीप सुरजेवाला को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश संदलाना, किसान नेता अनूप पूनिया, सुमित कामरा व अन्य भी थे। प्रतिनिधिमंडल ने रणदीप सुरजेवाला को बार-बार आ रही एन्हासमेंट, सेक्टरवासियों द्वारा किये जा रहे संघर्ष, हुडा अधिकारियों व सरकार के नकारात्मक रवैये आदि से अवगत करवाया।
रणदीप सुरजेवाला ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनकर सेक्टरवासियों को हो रही परेशानी पर चिंता जताई और कहा कि उनकी मांग को विधानसभा में उठाया जाएगा। यही नहीं, कांग्रेस के सत्ता में आने पर एन्हासमेंट रूपी काले कानून को समाप्त किया जाएगा ताकि जनता को परेशानी न हो। प्रतिनिधिमंडल ने रणदीप सुरजेवाला के सकारात्मक रवैये पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि उन्हें अवश्य ही इस काले कानून से निजात मिलेगी।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

खेत में स्प्रे करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में चली गोली, 1 की हालत गंभीर

1मई 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

दड़ौली रोड पर संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव