भिवानी शिक्षा—कैरियर

HTET पर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला—जानें विस्तृत जानकारी

भिवानी,
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) पास करने पर मिलने वाला प्रमाण पत्र अब जीवनभर मान्य रहेगा। राज्य सरकार का यह फैसला 2011 से लागू होगा। अभी तक इसकी वैधता 7 साल थी। इससे 2,61,611 युवाओं को दोबारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं करनी होगी।

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जल्द ही जल्द ही इन्हें आजीवन वैधता संबंधी प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने भी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की वैधता आजीवन कर दी थी।

Related posts

महामारी में लोगों को नया जन्म देकर मनाएंगे डॉ. हरेंद्र अपना जन्मदिन

CBSE ने पहली से बारहवीं कक्षा के लिए जारी की जरुरी सूचना—जानें विस्तृत रिपोर्ट

SSC JE Paper-2 Result 22 जून 2018 को होगा घोषित