हिसार

आदमपुर : 10 साल के बच्चे सहित 10 लोग मिले कोरोना संक्रमित

आदमपुर,
आदमपुर क्षेत्र में 7 जून को एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला जबकि 8 जून को मंडी आदमपुर में 3 तथा आसपास के गांवों में 7 लोग कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमित में 6 महिलाएं, 3 पुरुष व 1 बच्चा शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंडी आदमपुर में 51 वर्षीय महिला अनट्रैस तथा जवाहर नगर में 28 वर्षीय दुकानदार व 60 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली। वहीं गांव दड़ौली में 36 वर्षीय महिला व 23 वर्षीय छात्र,सदलपुर में 59 वर्षीय व्यक्ति अनट्रेस, ढ़ाणी मोहब्बतपुर में 36 वर्षीय महिला व 10 वर्षीय बच्चा, मोड़ाखेड़ा में 52 वर्षीय महिला तथा काबरेल में 26 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिली।

Related posts

घर के आगे बिजली खंभा लगाने पर एसई को पत्र लिखा

कूड़ा वाहनों से स्पीकर हटवाना गलत, दोबारा लगवाए निगम : महला

सत्संग में हुई शादी, साध—संगत ने दिया नवदंपति को आशीर्वाद