देश

माता वैष्णो देवी भवन के पास कैश काउंटर पर लगी आग

जम्मू,
वैष्णो देवी भवन में मंगलवार को आग लग गई। जानकारी के मुताबिक कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक आग ने तांडव मचाया। आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर तुरंत बचाव कार्य शुरु हुआ। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और पुलिसकर्मियों ने मिलकर आग पर जल्दी ही काबू पाया।

बता दें कि जहां आग लगी है उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक वीआईपी गेट के पास शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आनन-फानन कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर बोर्ड के फायर विंग के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए।

यात्रियों की भीड़ नहीं होने के कारण आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। फिलहाल किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है। हांलाकि माली तौर पर कितना नुकसान हुआ है उसकी जानकारी अभी श्राइन बोर्ड ने नहीं दी है।
आपको बता दें कि यात्रा जारी है। यात्रियों की भीड़ नहीं है। रोजाना दो से ढाई हजार यात्री भवन पहुंचकर माता के दर्शन कर रहे हैं।

Related posts

मोहम्मद शमी की कार का एक्सीडेंट, सिर में आए टांके, बाल-बाल बची आंख

अमृतसर रेल हादसा : सिद्धू दंपति को मिली क्लीन चिट—सूत्र

आजय चौटाला को मिली पैरोल, दुष्यंत कर सकते है PM से मुलाकात