हिसार,
पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अग्रसेन कालोनी में शर्मा परिवार ने अपने घर पर गमले में रबड़ का पौधा लगाकर उसकी संभाल की और बड़ा होने पर पास ही के तिकोना पार्क को भेंट कर दिया। कॉनोनी निवासी श्री जगन्नाथ शर्मा ओर उनके परिवार ने विश्वास दिलाया कि इस पौधे के बडा होने तक वे उसकी देखभाल करेगे। उन्होंने कहा कि रबड़ का पेड ऑक्सीजन का बड़ा स्रोत होता है। उनके पुत्र एवं समाजसेवी भानु शर्मा ने बताया कि कुछ दिन बाद उनके मम्मी—पापा की शादी की सालगिरह पर वे पार्क में फूलो के कुछ और पौधे भी लगाएंगे। उन्होंने पार्क विकास मे हर प्रकार का सहयोग देने का वचन दिया।