हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह द्वारा विश्विद्यालय के अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों के अनुसार छात्र व छात्राओं को निरंतर आनलाइन अध्ययन सामग्री प्रदान करने की सलाह दी और उन्हीं की सलाह अनुरूप आज पीजी विवाहित छात्रावास में रहने वाले माता-पिता व उनके बच्चों की वन टू वन कॉउंसलिंग की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक, छात्र कल्याण डॉ देवेन्द्र सिंह दहिया, सह निदेशक, छात्र कल्याण डॉ जीतराम, मेडिकल अफसर डाॅ मीनाक्षी ग्रेवाल व वार्डन डॉ. सुरेन्द्र यादव उपस्थित थे।
कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सभी को प्रेरणा दी गयी। डॉ देवेन्द्र सिंह दहिया ने छात्रों को लाकडाउन के दौरान मानसिक संतुलन कैसे बनाये रखा जा सकता है, इसकी जानकारी दी और उन्होने छात्रो को नित्य अभ्यास, प्रणायाम, योग व क्रियाएं करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. जीतराम शर्मा ने छात्रों को आरोग्य सेतू ऐप को डाउनलोड करवाया व इससे संबधित जानकारी दी। उन्होनें पीजी विवाहित छात्रावास में रहने वाले अभिभावकों व उनके बच्चों को कोविड-19 के बारे मे विस्तार से बताया और उससे बचने के लिए सतर्कता बरतने को कहा। डाॅ मीनाक्षी ग्रेवाल ने बच्चों का विशेष ध्यान रखने को कहा व नियमित डाइट देने की सलाह दी। विश्वविद्यालय में सेनेटाइजेशन का कार्य निरंतर चल रहा है। भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा समय- समय पर जारी दिशा-निर्देशों को अनुसरण किया जा रहा है।