हिसार

आदमपुर, हिसार, बरवाला व हांसी में बरसे बादल, किसानों को विशेष सलाह—जानें विस्तृत जानकारी

आदमपुर,
हरियाणा में प्री मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है। हिसार, आदमपुर, बरवाला, हांसी सहित पूरे जिले में आज बारिश हुई। बारिश की बूंदों से मौसम सुहावना हो गया है। हरियाणा के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने हल्की से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि—मौसम विभाग प्रमुख डा. मदन लाल खिचड़ ने बताया कि रात 7 बजे तक लगभग 22 मिलीमीटर बारिश हुई। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि प्री मानसून के दौरान सब्जियों में पानी को ज्यादा देर तक खड़ा न होने दे। क्यारियों से पानी निकासी का पूरा प्रबंध रखे।

उन्होंने बताया कि केरल समेत तटीय इलाकों में मानसून की बारिश हो चुकी है। अब धीरे धीरे मानसून देश के अन्य राज्यों की तरफ रुख कर रहा है। हरियाणा में अनुमान के मुताबिक इसी महीने मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा।

Related posts

आशा वर्करों ने नारेबाजी करके उठाई मांगे व समस्याएं

हिसार की डीसी डा. प्रियंका सोनी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मिला इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड

युवक पर तलवार, डंडे—लाठियों से हमला, 9 नामजद