हिसार

किसानों का बेमियादी धरना 52वें दिन में पहुंचा

26 को चंडीगढ़ कूच की तैयारियां शुरु

हिसार,
विभिन्न मांगों व समस्याओं के हल के लिए उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दिया जा रहा किसानों का धरना आज 52वें दिन भी जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता कृष्ण कुमार सांवत व वजीर सिंह ने की जबकि संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया।
किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि तीनों काले कृषि कानून रद्द हों, समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने के लिये संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 26 जून को हजारों किसान चंडीगढ़ पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन देंगे। इस दिन किसान आंदोलन को चलते हुए सात माह हो जाएंगे, यह आंदोलन अब तक का सबसे बड़ा ऐतिहासिक आंदोलन है।
जिला सचिव सतबीर धायल ने कहा कि हिसार से भी भारी संख्या में किसान 26 जून को चंडीगढ़ जाएंगे। इसके लिये तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। आज के धरने को किसान नेता सूबेसिंह बूरा, का. सुरेश कुमार, राजीव पातड़, डॉ. धर्मसिंह, काला कनोह, रामेश्वर हरिकोट, किशोरी लाल गंगवा, विरेन्द्र नरवाल, राजेश सिंधु महजद, सुरेश कुमार मोड़ाखेड़ा, का. प्रदीप सिंह, उमेद सिंह धानिया, भीम सिंह स्याहड़वा, सुनील पृथ्वी गौरखपुरिया, हनुमान प्रसाद, कृष्ण कुमार, सरजीत, हर्षदीप अधिवक्ता, शमशेर सिंधड, सुरेन्द्र मान, धर्मेन्द, कुलदीप आदि ने संबोधित किया।

Related posts

श्री राधे कृष्णा बड़ा मंदिर में 10 मार्च से प्रारंभ होगा फाल्गुन महोत्सव : राहुल शर्मा

हिसाब मांग रहे है सेक्टरवासी, देने में कतरा रहा है ​हुडा विभाग—सोमवार को कार्यालय में सेक्टवासी आखिरी बार मांगेगे हिसाब

अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ व्यापारियों ने की हड़ताल, भ्रष्टाचार का अड्डा बनी अनाज मंडी