हिसार

किसानों का बेमियादी धरना 52वें दिन में पहुंचा

26 को चंडीगढ़ कूच की तैयारियां शुरु

हिसार,
विभिन्न मांगों व समस्याओं के हल के लिए उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दिया जा रहा किसानों का धरना आज 52वें दिन भी जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता कृष्ण कुमार सांवत व वजीर सिंह ने की जबकि संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया।
किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि तीनों काले कृषि कानून रद्द हों, समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने के लिये संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 26 जून को हजारों किसान चंडीगढ़ पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन देंगे। इस दिन किसान आंदोलन को चलते हुए सात माह हो जाएंगे, यह आंदोलन अब तक का सबसे बड़ा ऐतिहासिक आंदोलन है।
जिला सचिव सतबीर धायल ने कहा कि हिसार से भी भारी संख्या में किसान 26 जून को चंडीगढ़ जाएंगे। इसके लिये तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। आज के धरने को किसान नेता सूबेसिंह बूरा, का. सुरेश कुमार, राजीव पातड़, डॉ. धर्मसिंह, काला कनोह, रामेश्वर हरिकोट, किशोरी लाल गंगवा, विरेन्द्र नरवाल, राजेश सिंधु महजद, सुरेश कुमार मोड़ाखेड़ा, का. प्रदीप सिंह, उमेद सिंह धानिया, भीम सिंह स्याहड़वा, सुनील पृथ्वी गौरखपुरिया, हनुमान प्रसाद, कृष्ण कुमार, सरजीत, हर्षदीप अधिवक्ता, शमशेर सिंधड, सुरेन्द्र मान, धर्मेन्द, कुलदीप आदि ने संबोधित किया।

Related posts

उपायुक्त ने किया श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र का निरीक्षण

मुख्यमंत्री पहले सीसवाल, फिर सदलपुर व बालसमंद पहुंचेंगे

आदमपुर में सड़क पर बना ‘स्विमिंग पूल’, बच्चों ने जमकर की मस्ती

Jeewan Aadhar Editor Desk