हिसार

आदमपुर : ना लाईसेंस और ना ही परमिशन..धड़ल्ले से दुकान लगाकर बेच रहा था शराब

आदमपुर,
चोरी—छिपे अवैध शराब बेचने वाले तो हर जगह मिल जायेंगे लेकिन अवैध शराब की दुकान लगाकर बेचने वाला शायद ही कहीं मिले। आदमपुर पुलिस ने चौधरीवाली में एक युवक को शराब का खोखा लगाते हुए गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अलग—अलग मार्का की शराब बरामद हुई है। इनमें अग्रेंजी व देशी शराब के अलावा बीयर भी शामिल है।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि खैरमपुर निवासी सुनील कुमार बिश्नोई चौधरीवाली—भैरुवाली रोड पर एक खेत में खोखा लगाकर बाहर से अवैध शराब लाकर बेचने का धंधा कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो खोखा में सुनील बिश्नोई शराब बेचता मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान खोखे से 12 बोतल माल्टा, 92 पव्वे माल्टा, नाईट ब्लू के 50 पव्वे तथा 12 बोतल किंग फिशर बीयर बरामद हुई। आरोपी पर पुलिस ने धारा 61-1A(IV) -2020 न्यू संशोधन आबकारी अधिनियम 2020 के तहत कार्रवाई की है।

Related posts

एलआईसी के उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता बने हिसार के विकास अधिकारी बलदेव कुमार विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में विजय यात्रा का किया आयोजन हिसार। भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी बलदेव कुमार के सम्मान में आज शहर में विजय यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का आयोजन विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे उत्तर भारत में नेच पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिलने की खुशी में किया गया। उल्लेखनीय के राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय जीवन बीमा निगम उत्तरी क्षेत्र के ‘एलआईसी टॉप परफॉर्मर्स विकास अधिकारी सम्मेलनÓ का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्तर क्षेत्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में हुआ। निगम के उत्तर भारत क्षेत्र के अंतर्गत रोहतक मण्डल, करनाल मण्डल, जोधपुर मण्डल, बीकानेर मण्डल, उदयपुर मण्डल, जयपुर मण्डल, चंडीगढ़ मण्डल, जालंधर मण्डल, लुधियाना मण्डल, शिमला मण्डल तथा जम्मू-कश्मीर की मण्डल तथा दिल्ली की तीनों मण्डल आते हैं। सम्मेलन में हिसार शाखा1 के विकास अधिकारी बलदेव कुमार को पूरे ‘उत्तर भारत क्षेत्रÓ में नेच-पॉलिसी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार हासिल कर बलदेव कुमार ने पूरे जोन में न सिर्फ हिसार का अपितु पूरे रोहतक मण्डल का नाम ऊंचा करने का काम किया। इसके लिए शाखा प्रबंधक राकेश वत्स, सहायक शाखा प्रबंधक (विक्रय) बलराज चौधरी तथा हिसार की पूरी प्रशासनिक और मार्केटिंग टीम बधाई की पात्र है। सम्मान समारोह में शाखा प्रबंधक राकेश वत्स ने कहा कि विकास अधिकारी बलदेव कुमार व उनकी पूरी टीम इस सम्मान की असली हकदार है। उत्तर भारत क्षेत्र 2019-20 की ट्रॉफी विजेता विकास अधिकारी बलदेव कुमार ने कहा कि यह सम्मान प्राप्त कर वह खुद को बहुत गौरवान्वित वह महसूस करते हैं। उनको इस बात की खुशी है कि वह भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की हिसार शाखा-1 के सभी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग और मार्गदर्शन ही उन्हें लगातार सफलता दिला रहा है।

Jeewan Aadhar Editor Desk

17 मार्च 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

कुलदीप बिश्नाई ने व्यापारियोें की हड़ताल को दिया समर्थन, सरकार पर लगाया व्यापारियों व किसानों को प्रताड़ित करने का आरोप