हिसार

आदमपुर : ना लाईसेंस और ना ही परमिशन..धड़ल्ले से दुकान लगाकर बेच रहा था शराब

आदमपुर,
चोरी—छिपे अवैध शराब बेचने वाले तो हर जगह मिल जायेंगे लेकिन अवैध शराब की दुकान लगाकर बेचने वाला शायद ही कहीं मिले। आदमपुर पुलिस ने चौधरीवाली में एक युवक को शराब का खोखा लगाते हुए गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अलग—अलग मार्का की शराब बरामद हुई है। इनमें अग्रेंजी व देशी शराब के अलावा बीयर भी शामिल है।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि खैरमपुर निवासी सुनील कुमार बिश्नोई चौधरीवाली—भैरुवाली रोड पर एक खेत में खोखा लगाकर बाहर से अवैध शराब लाकर बेचने का धंधा कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो खोखा में सुनील बिश्नोई शराब बेचता मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान खोखे से 12 बोतल माल्टा, 92 पव्वे माल्टा, नाईट ब्लू के 50 पव्वे तथा 12 बोतल किंग फिशर बीयर बरामद हुई। आरोपी पर पुलिस ने धारा 61-1A(IV) -2020 न्यू संशोधन आबकारी अधिनियम 2020 के तहत कार्रवाई की है।

Related posts

द क्लोथिंग ड्राइव’ अभियान के तहत एकत्रित किए वस्त्र, शहरवासियों ने खुब सराहा

जरूरतमंदों को भा रही प्रधानमंत्री आवास योजना व राजीव गांधी आवास योजना

Jeewan Aadhar Editor Desk

ग्रामीण चौकीदार सभा ने धरना देकर रखी मांगे