हिसार

गोपुत्र संपत सिंह की याद में युवाओं ने किया रक्तदान

हिसार,
देशभर के युवाओं को गौपुत्र सेना के माध्यम से गौरक्षा व गौसेवा के कार्य में लगाने वाले स्व. गौपुत्र संपत सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर यहां के पटेल नगर के संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 16 लोगों ने रक्तदान किया।
गौपुत्र सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी ने बताया कि रक्तदाताओं को डॉक्टर ऋचा नैन ने प्रमाण पत्र तथा स्व. गौपुत्र संपत सिंह की धर्मपत्नी सुमन संपत सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मेडिकल कॉलेज अग्रोहा रक्तकोष प्रभारी डॉक्टर ऋचा नैन ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन के साथ रक्त की भी आवश्यकता पड़ रही है। दुर्घटना पीडि़त, गर्भवती महिला या अन्य मरीजों को भी खून की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अस्पतालों में रक्त की कमी हो रही है, इसलिए युवा वर्ग वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान करें ताकि लोगों की जिंदगी बच सके।
गौपुत्र सेना हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पटीर रक्त लेने से पहले मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया। कोरोना काल में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जहां लोगों के लिए ऑक्सीजन की काफी मात्रा में आवश्यकता पड़ रही है, वहीं कुछ समाजसेवी युवाओं को ब्लड डोनेशन करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। वे खुद भी रक्तदान कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन के साथ ब्लड की भी आवश्यकता पड़ रही है।
इस दौरान राकेश पटीर, प्रवीण केडिया, रविंद्र सोढ़ी, सुशील महिपाल, लोकराज, टींकू, लीलूराम, दीपक पूनिया, अक्षत, निखिल, मंदीप, अभी, कपिल, प्रवीन, पकंज, ओमप्रकाश, सुंदर व मुकेश सहित अन्य मौजूद रहे।

Related posts

बाइक चुराने पर पुलिस ने किया केस दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 58 नए मरीज

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आमजन के लिए सरकार फ्री करे कोरोना कोविड टेस्ट : एडवोकेट जेएस मल्ही