हिसार

आदमपुर : जाम छलकाते हुआ घरवाली का जिक्र… फिर हुआ मर्डर

आदमपुर,
गांव खैरमपुर में दो दिन पहले शुक्रवार को श्मशान भूमि के रास्ते पर पुलिया के नीचे मृत मिले जयवीर की हत्या उसके ही दोनों दोस्तों ने शराब के नशे में कहासुनी होने की थी। इस बात का खुलासा घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपित सोनू की गिरफ्तारी से हुआ है। पुलिस ने रविवार को आरोपित सोनू को हिसार अदालत में पेश जहां एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जयवीर का हत्यारोपी सोनू गांव में आया हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर सोनू को गांव से काबू कर लिया। एसआइ जगदीश राम ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान सोनू ने बताया कि पहले उन तीनों दोस्तों ने श्मशान भूमि के पास बैठकर शराब पी थी। शराब पीने के दौरान जयवीर ने राकेश की पत्नी पर टिप्पणी कर दी थी। जिसको लेकर उनकी जयवीर के साथ कहासुनी हो गई और इसी कहासुनी में उसके सिर में इंट-पत्थर से चोटें मार दी। ज्यादा चोट लगने के कारण जयवीर की मौत हो गई और दोस्त की मौत का किसी को पता न चले इसलिए शव को पुलिया में फेंक दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने घटनास्थल की निशानदेही कर सोनू से बाइक व खून से सने कपड़े बरामद किए है। एसआइ जगदीश राम ने बताया कि सोनू से पूछताछ जारी है और उसके साथी राकेश की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्दी ही राकेश भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। एक रिमांड के बाद सोनू को दोबारा सोमवार को हिसार अदालत में पेश किया जाएगा।
मृतक के चाचा के ब्यान पर पुलिस ने किया था केस दर्ज:
इससे पहले पुलिस को दिए ब्यान में गांव खैरमपुर निवासी रामकुमार ने बताया था कि वे पांच भाई थे जिसमें से दो का निधन हो चुका है। मृतक जयवीर के पिता मोहनलाल का करीब 12 साल पहले निधन हो गया था। परिजनों को शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि जयवीर खून से लथपथ पुलिया के नीचे पड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर जाकर देखा तो जयवीर पुलिया के नीचे मृत पड़ा था और उसके सिर में चोट लगी हुई थी। रामकुमार ने बताया था कि उसके भतीजे जयवीर के साथ वीरवार रात्रि करीब साढ़े 8 बजे गांव के ही सोनू व राकेश थे। उन्हें शक है कि उन दोनों ने ही मिलकर इंट-पत्थरों से सिर में चोटें मारकर उसकी हत्या की है और शव को खुर्दबुर्द करते हुए घटनास्थल से घसीटकर पुलिया के नीचे डाल दिया।

Related posts

समाज की मुख्यधारा में शामिल करके दिव्यांगज बच्चों में भरें आत्मविश्वास : डॉ. सैनी

चेयरमैन धीरू ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk

दंपति ने बेटे के जन्मदिन पर 14वी बार एक साथ किया रक्तदान

Jeewan Aadhar Editor Desk