आदमपुर,
कोरोना काल में यह प्रमाणित हो चुका है कि हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता के विकास से हम कोरोना रूपी महामारी का मुकाबला बड़ी सहजता से कर सकते हैं, और योग हमारी इसी क्षमता को बढ़ाता है। कोरोनकाल की भयावहता देखते हुए योग का महत्व और भी बढ़ जाता है। योग के सामान्य आसनों को भी यदि हम अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें तो चमत्कारी असर देखने को मिलते हैं। इसके साथ साथ योग हमारी मानसिक क्षमता को भी बढ़ाता है। मन शांत करता है। विश्वभर में 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस के अवसर पर आज शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पपेन्द्र ज्याणी ने अपने विचार रखते हुए ये शब्द कहे। इस दिन स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने अपने घरों में योगाभ्यास किया और इसकी छवि सांझा की। प्रिंसिपल राजेन्द्र ने इस अवसर पर सभी के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की योग स्वास्थ्य प्रदान करता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा निवास करती है। योग दिवस के रूप में 21 जून का दिन चुनने के पीछे वजह थी कि धरती के उत्तरी गोलाद्र्ध में इस दिन साल का सबसे लंबा दिन होता है। अत: हम स्वस्थ दिनचर्या की शुरुआत कर रहे हैं तो यह दिन सबसे सर्वोत्तम है।