हिसार

प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन द्वारा कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

हिसार,
प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन टीम हरियाणा द्वारा संस्था के हिसार स्थित कार्यालय में आज कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष योगेश शर्मा ने की। इस सम्मान समारोह में कोरोना महामारी के दौरान जिन समाजसेवियों ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य किया उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डेफ एसोसिएशन हिसार की पूरी टीम को सम्मानित किया गया। इसके अलावा भी अन्य काफी समाजसेवियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने इस महामारी के दौरान लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए और जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने सहित अन्य सेवाओं में अपना योगदान दिया।
प्रदेश अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का संस्था का उद्देश्य यही है ताकि उनके हौसले बुलंद हो सकें और इस लड़ाई में वे पूरे जोश के साथ अपना योगदान दे सकें। इसके साथ ही अन्य लोग भी इसके लिए प्रेरित हों। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा सके। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कोरोना से हमारा राष्ट्र जीतेगा और कोरोना हारेगा। इस सम्मान समारोह में उनके साथ प्रदेश सचिव चंद्रप्रकाश गर्ग, डॉ मनीष, सुमित कुमार, रवि शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related posts

महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए लोकल के साथ वोकल होना जरूरी

बीएससी एग्रीकल्चर के चार वर्षीय कोर्स में हांसी की आस्था ने हासिल किया पहला स्थान

Jeewan Aadhar Editor Desk

ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर कैमिकल गिराकर क्षतिग्रस्त करने का प्रयास