हिसार

आदमपुर : एक सूचना.. 11 आदमी और 76 हजार रुपए चढ़े पुलिस के हत्थे

आदमपुर,
आदमपुर पुलिस ने गश्त पड़ताल के दौरान सूचना के आधार पर 11 व्यक्तिों को जुआ खेलते हुए करीब 76 हजार रुपये की नगदी सहित गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार, मुख्य सिपाही रोहताश, एसपीओ मानसिंह, सुरेश, बलजीत व राजेश के साथ आदमपुर बस अड्डा के पास गश्त पड़ताल कर रहे थे। उस दौरान उन्हें सूचना मिली कि शिव कालोनी में राजेश उर्फ पिंडी की प्रोपर्टी की दुकान में 10-12 व्यक्ति जुआ खेल रहे है। सूचना मिलने वे मौके पर पहुंचे और जुआ खेल रहे मंडी आदमपुर निवासी विनोद, संदीप, चंद्रमोहन, सुनील, राजेश, रत्न, अनिल, राजकुमार, रवि, गोविंद व चबरवाल निवासी सुभाष को 75 हजार 860 रुपये की नगदी सहित काबू कर उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Related posts

हिसार : 27 साल के डाक्टर सहित 2 बुजुर्गों की कोरोना ने ली जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

लुवास स्थित हरियाणा रिमाऊंट व वेटेरनरी स्क्वाड्रन एनसीसी में घुड़सवारी के लिए उपलब्ध होगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

Jeewan Aadhar Editor Desk

मोनिका ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 200 व 400 मीटर रेस में हासिल किया प्रथम स्थान