प्राध्यापक संघ ने पूर्व मंत्री के बहिष्कार का ऐलान भी किया
हिसार,
पशु चिकित्सकों के प्रति की गई टिप्पणी पर रोष जताते हुए लुवास प्राध्यापक संघ ने लाला लाजपत राय पशु विश्वविद्यालय परिसर में भाजपा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्राध्यापक संघ ने उनके सभी सावर्जनिक कार्यक्रमों के बहिष्कार का ऐलान भी किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं वेटरनरी इंटर्नशिप छात्र उपस्थित रहे। भारतीय पशु चिकित्सा संगठन के आह्वान पर आज पूरे देश में पशु चिकित्सा डॉक्टरों, वैज्ञानिकों एवं छात्रों की ओर से ‘ब्लैक डे’ का आयोजन किया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मेनका गांधी पशु चिकित्सकों के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रही है तथा केवल फोटो देखकर संबधित पशु चिकित्सकों को सीधे फोन कर, अभद्र भाषा प्रयोग कर रही है, जो निंदनीय है। वे पहले भी पशु चिकित्सा पेशे के प्रति अनपढ़ एवं गंवार शब्दों का प्रयोग कर चुकी है। लुवास्टा के प्रधान डॉ. अशोक मलिक ने कहा कि एक पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद द्वारा किसी भी पेशे के प्रति बिना पूरी जानकारी प्राप्त किये अभद्र एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग करना अशोभनीय है तथा उन्हें सावर्जनिक रूप से इस मामले भी माफी मांगनी चाहिए। इस अवसर पर लुवास्टा के सचिव डॉ. सतबीर शर्मा ने कहा कि मेनका गांधी पशु चिकित्सा पेशे के प्रति नकारात्मक सोच रखती है जबकि वो वन्य प्राणी संरक्षण का ढिंढोरा पीटती रहती है।
पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान पेशे की बिना बाबत आलोचना करना, पशु चिकित्सकों के प्रति अनपढ़ जैसे शब्दों का प्रयोग निंदनीय है तथा विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्र मेनका गांधी का बायकाट करते है। जीव जन्तु कल्याण का पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान पेशा ही पशुओं की वैज्ञानिक देखभाल एवं उचित माध्यम है। इस अवसर पर मेनका गांधी के खिलाफ नारे लगाये एवं रोष मार्च निकाला।