फतेहाबाद

20 साल पुराने गुरुद्वारा साहिब का भवन गिरा, दबने से मिस्त्री की मौत, 5 मजदूर बचाए गए

फतेहाबाद,
भूना क्षेत्र के गांव भुंदड़ा में गुरुद्वारा साहिब का तीन मंजिला भवन बुधवार को अचानक गिर गया। इस दौरान वहां दीवारों पर टाइलें लगाने का काम कर रहे एक मिस्त्री और पांच मजदूर मलबे में दब गए। मिस्त्री गांव कुलां निवासी अशोक कुमार की मौत हो गई जबकि पांच मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बाहर निकाले गए मजदूरों को प्राथमिक उपचार के लिए भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सूचना पाकर आसपास के गांवों से हजारों सिख समाज के लोग गुरुद्वारा साहिब पहुंच गए। भूना थाना से पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों और ग्रामीणों ने मलबा हटाने के लिए 30 जेसीबी मशीनों की व्यवस्था करवाई। आसपास के गांवों और भूना शहर से भी जेसीबी मंगवाई गई। दोपहर बाद तक जेसीबी चालक मलबे को हटाने में जुटे हुए थे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का कहना है कि गुरुद्वारा साहिब का भवन करीब 20 साल पहले बनाया गया था। बुधवार को भवन अचानक गिर गया। भवन गिरने का कारण क्या है, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है।

Related posts

रवि और बिदंर निकले समाज का गुनाहगार

Jeewan Aadhar Editor Desk

राशन की पोर्टीबलिटी स्कीम लागू, उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार कही से भी प्राप्त कर सकता है राशन

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी