हिसार

इनेलो प्रमुख औमप्रकाश चौटाला की रिहाई से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश : सतबीर सिसाय

कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट कर मनाई पूर्व सीएम चौटाला की रिहाई की खुशी

हिसार,
इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटाला की रिहाई होने की खुशी में आज पार्टी कार्यकर्ता सिरसा रोड स्थित ताऊ देवीलाल सदन में एकत्रित हुए और जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय की अध्यक्षता में लड्डू बांटे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटाला की रिहाई ने पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नए जोश व उत्साह का संचार हुआ है। पार्टी सुप्रीमो की रिहाई पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक पर्व के समान है और सभी उस पर्व को मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति में आने वाला समय इनेलो का है और इसको लेकर प्रदेश की राजनीति में बदलाव जल्द ही दिखाई देना शुरू हो जाएगा।
इस अवसर पर युद्धवीर आर्य, चत्तर सिंह स्याहड़वा, राज सिंह मोर, देवीलाल सिहाग, हनुमान भादू, गंगाराम एडवोकेट, सतनारायण मंगाली, सतपाल काजला, कलीराम खेदड़, वजीर मोहला, सुरजीत कड़वासरा, रघुविंद्र खोखा, राजेश बिल्लू, वजीर बूरा, होशियार खान, राजबीर खान, प्रदीप बाजिया एडवोकेट, प्रमोद बागड़ी एडवोकेट, विनोद कस्वां एडवोकेट, अन्नू सूरा, वेद कौर पूनिया, एडवोकेट सरोज बैनीवाल, तेलूराम सरपंच, कपूर सिंह, सत्यवान राजली, राजबीर सिंधु, होशियार सिंह गिल, सत्यवान पान्नू, रमेश नंदा, बलबीर सिहाग, रमेश ओड, मंगतराम बूरा, अजय मान व प्रवक्ता रमेश चुघ आदि भी मौजूद रहे।

Related posts

सातरोड के पास सेक्टर 27-28 में लगेगी जनता मार्केट

घर में सो रहे युवक पर जानलेवा हमला, 1 लाख 50 हजार की नगदी भी ले गए हमलावर

शिक्षक वर्ग के लिए प्रासंगिक रिफ्रेशर कोर्स : डॉ. एम.एस. सिद्धपुरिया