हिसार

प्रमुख दलित एक्टिविस्ट बजरंग इंदल बने जय भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष

संगठन के चेयरमैन संजय चौहान दिलाई इन्दल को सदस्यता

हिसार,
जय भीम आर्मी संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन संजय चौहान ने क्षेत्र के प्रमुख दलित एक्टिविस्ट एडवोकेट बजरंग इंदल को संत कबीर जयंती पर संगठन की सदस्यता दिलाते हुए उन्हें प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग इंदल ने अपनी नियुक्ति पर चेयरमैन संजय चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संगठन का उद्देश्य समाज के विभिन्न जन संगठनों को एकत्रित करके एक सांझा मंच तैयार करना है।
बजरंग इंदल ने कहा कि जय भीम आर्मी देश-प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाना चाहता है। बसपा प्रमुख मायावती दलित-पिछड़ों की सर्वमान्य नेता हैं। संजय चौहान और बजरंग इंदल ने कहा कि जय भीम आर्मी संगठन समाज में सामाजिक व राजनीतिक चेतना पैदा कर दलित-पिछड़े वर्गों को एकजुट करके उन्हें बसपा से जोड़ेगा। इस अवसर पर संजय चौहान ने कहा कि आज हिसार सहित पूरे प्रदेश में जातिवाद का बोलबाला है। प्रदेश की बहुसंख्यक जनसंख्या हाशिये का जीवन जीने को मजबूर है। समाज में बहुजनों के साथ हर स्तर पर गैर बराबरी व भेदभाव किया जा रहा है। इसी कारण दबी-पिछड़ी जातियों का शोषण लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार व प्रशासन द्वारा कहीं भी ऐसे पीडि़तों की सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे पीडि़तों को इंसाफ दिलाने में उनकी मदद करना जय भीम आर्मी का प्रमुख उद्देश्य है। इसके साथ ही समय-समय पर भारतीय सेना कोष में आर्थिक सहयोग करना। शहीद परिवारों की सहायता करना। पूरे देश में कहीं भी आपदा की स्थिति जैसे बाढ़, भूकंप, सूखा आदि में पीडि़तों को राहत प्रदान करना। समय-समय रक्तदान शिविरों का आयोजन एवं मेडिकल कैंप लगाना। जन कल्याण के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाना सहित अनेक सामाजिक कार्यों में भी संगठन अपना पूरा योगदान देता है।

Related posts

प्राइवेट बसें हायर करने का फैसला रद्द कर कर्मचारियों की मांगों को लागू करे सरकार: किरमारा

गंगवा स्कूल में एनसीसी कैडेट्स सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

दुनिया के कई हिस्सों में महिलाओं की भूमिका हो रही नजरअंदाज, चिंता का विषय : प्रो. नरसीराम