हिसार

महावीर स्टेडियम का औचक दौरा कर खिलाडिय़ों व कोच से रूबरू हुए मंदीप मलिक

हिसार,
भाजपा नेता मंदीप मलिक ने महावीर स्टेडिमय का औचक दौरा किया और हैंडबाल मैदान पर खिलाडिय़ों से मिले और उन्हें खेल के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने हैंडबाल कोच अनूप कस्वां, जो कि अंतर्राष्ट्रीय कोच हैं को भी बधाई दी। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय कोच राकेश सोलंकी, विद्युत निगम के खेल सैके्रट्री रविंद्र पानू, डॉ. भूपेंद्र सिंह उर्फ जग्गू सोरखी, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुनील स्याहड़वा आदि मौजूद थे।

Related posts

महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने पीड़ित बुजुर्ग महिला से की मुलाकात

सोनाली फौगाट की जमानत रद्द करवाने ​कोर्ट प​हुंचे सुल्तान सिंह के वकील

20 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम