हिसार

सोनाली फोगाट आदमपुर हलका के लिए निभा रही एक विधायक की जिम्मेवारी : संजय शर्मा

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय शर्मा पहुंचे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोनाली फोगाट के आवास पर

हिसार,
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय शर्मा पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद वीरवार को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं आदमपुर हलका से पार्टी प्रत्याशी रही सोनाली फोगाट के आवास पर जलपान के लिए पहुंचे। इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोनाली फोगाट के साथ आदमपुर हलका सहित विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।
संजय शर्मा ने आदमपुर हलका के विकास को लेकर सोनाली फोगाट द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि सोनाली फोगाट सही मायनों में विधायक नहीं होने के बावजूद एक विधायक की जिम्मेवारी निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज वो अपनी कार्यशैली के चलते प्रदेश भाजपा में एक प्रमुख स्थान बना चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट आज प्रदेश की महिलाओं के लिए उदाहरण बन कर उभरी हैं।

Related posts

अब खुलने लगे सौगातों के पिटारे, लूट सके तो लूट

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर अनाज मंडी में हुई महापंचायत किसानों व व्यापारियों ने जताया रोष

Jeewan Aadhar Editor Desk

आग लगने से 5 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख