हिसार

दूसरे दिन कोहली-कालीरावण के बीच मिला राजेश का शव

सिद्धमुख नहर बंद होने से गोताखोरों को मिला शव

आदमपुर(अग्रवाल)
गांव कालीरावण स्थित सिद्धमुख ब्रांच नहर में डूबे दूसरे युवक राजेश (28) का शव पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दूसरे दिन शनिवार को नहर में बरामद कर लिया है। नहर बंद होने के चलते राजेश का शव गांव कोहली-कालीरावण के बीच मिला। इससे पहले शुक्रवार शाम को पुलिस ने कुछ ही दूरी पर मनोज (22) का शव बरामद किया था। पुलिस ने राजेश को तलाशने के लिए देर शाम तक गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशा लेकिन कोई सुराग नही लगा।

अंधेरा होने के चलते शनिवार सुबह फिर से राजेश के शव को तलाशने का अभियान चलाया। नहर बंद होने से गोताखोरों का शव तलाशने में आसानी हुई। पुलिस ने दोपहर को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। जांच अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने यमुनानगर के गांव सुल्तानपुर भांगवाली निवासी मनीष के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि सभी दोस्त पिछले 10 सालों से गोगामैड़ी में दर्शन के लिए आते थे लेकिन इस बार होनी को कुछ और ही मंजूर था।

दूध बेचता था राजेश
मनीष ने बताया कि उसका दोस्त राजेश गांव में ही दूध सप्लाई का काम करता था। उसके 2 लडक़े व 1 लडक़ी है। पिता केहर सिंह सरकारी शिक्षक है जिनकी 31 अगस्त को सेवानिवृति होनी है जबकि मनोज अविवाहित था। मनोज के पिता व भाई की मौत हो चुकी है। मनोज के घर अब अकेली मां बची है जबकि राजेश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। एकसाथ 2 घरों के चिराग बुझने से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Related posts

कोरोना के दो नये केस सामने आने पर और मुस्तैद हुआ स्वास्थ्य विभाग

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुजवि में खिली धूप में कला प्रदर्शनी

Jeewan Aadhar Editor Desk

भजन कार्यक्रम के साथ 70 जरुरतमंदों को बांटी जर्सिया

Jeewan Aadhar Editor Desk