हिसार

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 27 को पंचकूला में

हिसार,
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन प्रदेश कार्यकारिणी व प्रदेश परिषद की बैठक 27 जून को सुबह 10.30 बजे पंचकूला के अमरावती एन्क्लेव स्थित होटल अना क्लार्क इन में होगी। बैठक में सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में तथा राष्ट्रीय उप-महामंत्री सीबी गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे जबकि बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष एवं पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल करेंगे।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता विपिन गोयल ने बताया कि बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग व अन्य द्वारा भगवान अग्रसेन की पूजा अर्चना के साथ किया जाएगा। बैठक में पदाधिकारियों के संक्षिप्त परिचय के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयों की हरियाणा के संदर्भ में समीक्षा भी की जाएगी। विपिन गोयल ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से अग्रोहा शक्तिपीठ में बनने वाले विश्वस्तरीय एवं अलौकिक कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी व अष्टलक्ष्मी जी के मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। आगामी 17 जुलाई, 2021 को होने वाले मंदिर भूमिपूजन व शिलान्यास समारोह की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों की ड्यूटियां भी लगाई जाएंगी। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में सम्मेलन के सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहेंगे।

Related posts

मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, लाश के पास बैठ रोती रही डेढ़ साल की बच्ची

महिलाओं का अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी, लेकिन इनका दुरूपयोग गलत : संतोष कुमारी

14 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम