आदमपुर
आदमपुर खंड कार्यालय में शुक्रवार को खंड की पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के वार्डों के लिए ड्रा निकाला गया। यह प्रक्रिया एसडीएम जयदीप सिंह की देखरेख में की गई। बीडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि आदमपुर पंचायत समिति में कुल 24 वार्ड है। ड्रा के हिसाब से 24 में से चार वार्ड अनुसूचित वार्ड के लिए आरक्षित है। जिस वार्ड में अनुसूचित वार्ड की सबसे ज्यादा जनसंख्या है, जिसमें 1, 3, 6, 10 नंबर वार्ड है। इसमें वार्ड नंबर 3 व 10 पर महिला और 1 व 6 पर पुरुष चुनाव लड़ सकेंगे। वही बाकी बचे 20 वार्डो में 2 वार्डों को बीसी के लिए आरक्षित किया गया है। यह प्रकिया ड्रा द्वारा पूरी की गई।
एसडीएम ने बताया कि वार्ड नंबर 2 और 7 को बीसी के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड नंबर 7 में महिला व 2 में बीसीए के पुरुष चुनाव लड़ सकेंगे। बाकी बचे वार्डों में 4, 9, 12, 14, 16, 18, 20, 22 व 24 महिलाओं के लिए आरक्षित और 5, 8, 11, 13, 15, 17, 19, 21 व 23 पुरुषों के लिए आरक्षित होंगे। उन्होंने बताया कि वहीं 28 ग्राम पंचायतों में से 27 पंचायतों के वार्डों को भी आरक्षित किया। जवाहर नगर पंचायत में पंचों के घटे वार्डों के कारण ड्रा नही निकाला गया। पहले पंचायत में 19 वार्ड थे जो घटकर 17 हो गए है। वार्डबंदी के बाद इसका आरक्षण निर्धारित किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि वार्डों की समस्त सूची खंड कार्यालय के बाहर चस्पा कर दी गई है। इस मौके पर पंचायत अधिकारी भजनलाल शर्मा, पटवारी भजनलाल, लेखाकार सत्यजीत जाखड़, ग्राम सचिव रामनाथ, भूपसिंह, प्रवीण कुमार, लक्ष्मी देवी, जगत अग्रवाल, अजय बैनीवाल, नरषोत्तम मेजर, हीरालाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।