हिसार,
लोक निमाण (भवन एवं सडक़ें) विभाग, हरियाणा की बागवानी शाखा को पेड़-पौधों के रखरखाव के लिये आज पांच वाटर टेंकर मिल गये। अब पौधों की और अच्छे से देखभाल की जा सकेगी। बागवानी शाखा ने प्रमुख अभियंता विनोद भूषण दहिया से मांग की थी कि उनकी शाखा में वाटर टैंकर की सख्त जरूरत है और फिलहाल पेड़-पौधों को पानी देने के लिए वाटर टैंकर किराये पर लेकर काम चलाया जा रहा है। मांग को स्वीकार करते हुए प्रमुख अभियन्ता ने यांत्रिक शाखा हिसार को पांच वाटर टैंकर बनवाने के आदेश दिये। इस पर कार्यकारी अभियंता (यांत्रिक) की टीम ने पांंच वाटर टैंकर बनवाने का काम शुरू किया। कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार शर्मा ने अपनी टीम, शैलेन्द्र गौड़ उपमडल अभियंता हिसार, विनोद कुमार जे.ई. और सतीश कुमार मुख्य प्रारूपकार के सहयोग से यह कार्य सफलतापूर्वक समय पर पूरा करवाया और प्रमुख अभियंता विनोद भूषण दहिया ने पांच वाटर टैंकर बागवानी शाखा को सौंपें।
इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता (यांत्रिक) प्रदीप कुमार शर्मा के साथ कार्यकारी अभियंता (बागवानी) गुरूग्राम से जिले सिंह, कार्यकारी अभियंता (यांत्रिक) मुख्यालय चण्डीगढ़ से वरूण सिंह, कार्यकारी अभियंता (यात्रिक) रोहतक से अमित लाठवाल, कार्यकारी अभियंता (इलेक्टिकल) रोहतक से विश्वनाथ खिंची सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि नौ वाटर टैंकर और बनवाने की प्रकिया भी शुरू की जा रही है।