हिसार

आदमपुर : सोनू ने की हरकतों ने पहुंचाया उसे जेल की सलाखों के पीछे..जानें क्या शिकायत दी थी महिला ने

आदमपुर,
आदमपुर पुलिस ने खंड के एक गांव निवासी विवाहिता उसका रास्ता रोककर उसे गलत शब्द बोलने व पड़ोसी की छत पर आकर गंदे-गंदे इशारे करने के आरोपी गांव सदलपुर निवासी सोनू का गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी सोनू को बुधवार को अदालत में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया।

ज्ञात रहें कि पुलिस को दी शिकायत में आदमपुर खंड के एक गांव निवासी विवाहिता ने बताया कि 22 जुलाई को दोपहर करीब ढाई बजे वह खारा बरवाला की पीर दरगाह से अपने घर जा रही थी उसी दौरान गांव सदलपुर निवासी सोनू ने उसके आगे गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया एवं उसे गलत शब्द बोले। पीड़िता ने बताया कि अगले दिन सुबह करीब साढ़े 8 बजे सोनू ने पड़ोसी के घर की छत पर आकर उसे गंदे-गंदे इशारे किए।

महिला ने बताया कि आरोपी उसे व उसके पति को पिछले काफी दिनों से परेशान कर रहा है एवं गलत आरोप लगाकर उसे बदनाम कर रहा है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर सोनू को नामजद करते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

Related posts

बॉलीवुड की जगह हरियाणा पर होगा अब मेरा फोकस : यशपाल शर्मा

बिजली कर्मचारियों ने मांगों को लेकर की गेट मिटिंग

ताईक्वांडो में उपविजेता रही खिलाड़ी को पंचायत ने किया सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk