हिसार

मॉडल टाउन गुरूद्वारा में विशाल कोरोना टीकाकरण शिविर 1 जुलाई को : डा. वैभव बिदानी

मौके पर ही होंगे रजिस्ट्रेशन, आधार पर मोबाइल लाना होगा साथ

पहली व दूसरी दोनों डोज लगेगी, खाली पेट न आने की हिदायत

हिसार,
राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत वीरवार एक जुलाई को हिसार के मॉडल टाउन स्थित गुरूद्वारा में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में 18 वर्ष से ऊपर सभी आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण का समय सुबह 9.30 बजे से सायं चार बजे तक रहेगा।
यहां जानकारी देते हुए डा. वैभव बिदानी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह विशाल टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। गुरूद्वारा सिंह सभा मॉडल टाउन के सहयोग से लगाए जाने वाले इस शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस ​शिविर में 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को वेक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन टीकाकरण केंद्र पर ही किया जाएगा, इसके लिए नागरिक को अपना अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल साथ लाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण के लिए आने वाला हर कोई भोजन या अन्य खाद्य पदार्थ खाकर आएं, खाली पेट ना आएं। इसके अलावा कोरोना नियमों का पालन करें और मास्क अवश्य लगाकर आएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए किसी भी प्रकार के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। इस शिविर में नागरिकों को कोविशील्ड की पहली व दूसरी दोनों डोज लगेगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए डॉ. वैभव बिदानी के मोबाइल नंबर 8950813130, विक्रांत जैन के मोबाइल नंबर 7206430680 व कुनाल राजपाल के मोबाइल नंबर 9812272322 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

ट्रेन की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत—एक गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk

मई से शुरू होगा जनगणना के प्रथम चरण का कार्य : अमिता चौधरी

तीन गायों का किया पोस्टमार्टम, 50 किलो से ज्यादा मिला पॉलीथिन

Jeewan Aadhar Editor Desk