हिसार

ताई भिरड़…और ले उड़ा गले से सोने की तबीजी

हिसार,
वीरवार को सुबह अपनी पड़ोसन के साथ सैर पर निकली बुजुर्ग महिला के गले से सोने की तबीजी एक युवक ने तोड़ ली। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में विराट नगर निवासी कृष्णा देवी ने बताया कि वह अपने पड़ोसन कलावती के साथ आज सुबह करीब 6 बजे राजगढ़ रोड पर सैर कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक पर उनके पास आ कर रुका। युवक ने उनसे नाईको की डेयरी का पता पूछा। उन्होंने उससे इस बारे में आगे जाकर पूछने को कहा। कुछ देर बाद वह युवक अचानक बाइक पर पीछे से आया और जोर से बोला’ताई भिरड़’ और उसके गले पर झपटा मारकर तबीजी तोड़ कर फरार हो गया।
कृष्णा देवी ने बताया कि नीली शर्ट पहना युवक करीब 25 साल का था और उसके हाथ पर फुलबेरी जैसे सफेद दाग थे। पीड़िता की शिकायत पर आजाद नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Related posts

हिसार के वैज्ञानिकों की मेहनत रंग लाई, एम्ब्र्यो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी में मिले सकारात्मक परिणाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेक्टर 33 वासियों के आमरण अनशन से खुली एचएसवीपी अधिकारियों की नींद

अपराधियों को पकडक़र मजबूत केस बनाकर उन्हें जेलों में भेजे पुलिस : बजरंग गर्ग