हिसार

ताई भिरड़…और ले उड़ा गले से सोने की तबीजी

हिसार,
वीरवार को सुबह अपनी पड़ोसन के साथ सैर पर निकली बुजुर्ग महिला के गले से सोने की तबीजी एक युवक ने तोड़ ली। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में विराट नगर निवासी कृष्णा देवी ने बताया कि वह अपने पड़ोसन कलावती के साथ आज सुबह करीब 6 बजे राजगढ़ रोड पर सैर कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक पर उनके पास आ कर रुका। युवक ने उनसे नाईको की डेयरी का पता पूछा। उन्होंने उससे इस बारे में आगे जाकर पूछने को कहा। कुछ देर बाद वह युवक अचानक बाइक पर पीछे से आया और जोर से बोला’ताई भिरड़’ और उसके गले पर झपटा मारकर तबीजी तोड़ कर फरार हो गया।
कृष्णा देवी ने बताया कि नीली शर्ट पहना युवक करीब 25 साल का था और उसके हाथ पर फुलबेरी जैसे सफेद दाग थे। पीड़िता की शिकायत पर आजाद नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Related posts

पिस्तोल की नोक पर लूट करने के मामले में एक गिरफ्तार

गुरुकुल धीरणवास का 50वां वार्षिकोत्सव चार से

निर्माण मजदूरों ने प्रदर्शन करके केन्द्र व प्रदेश सरकार को कोसा