हिसार

ताई भिरड़…और ले उड़ा गले से सोने की तबीजी

हिसार,
वीरवार को सुबह अपनी पड़ोसन के साथ सैर पर निकली बुजुर्ग महिला के गले से सोने की तबीजी एक युवक ने तोड़ ली। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में विराट नगर निवासी कृष्णा देवी ने बताया कि वह अपने पड़ोसन कलावती के साथ आज सुबह करीब 6 बजे राजगढ़ रोड पर सैर कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक पर उनके पास आ कर रुका। युवक ने उनसे नाईको की डेयरी का पता पूछा। उन्होंने उससे इस बारे में आगे जाकर पूछने को कहा। कुछ देर बाद वह युवक अचानक बाइक पर पीछे से आया और जोर से बोला’ताई भिरड़’ और उसके गले पर झपटा मारकर तबीजी तोड़ कर फरार हो गया।
कृष्णा देवी ने बताया कि नीली शर्ट पहना युवक करीब 25 साल का था और उसके हाथ पर फुलबेरी जैसे सफेद दाग थे। पीड़िता की शिकायत पर आजाद नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Related posts

बेसहारा पशुओं के चपेट में आने से आॅटो पलटा, एक की मौत—5 घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना महामारी को अवसर मानकर मजदूर-किसानों के कानून खत्म कर रही केन्द्र सरकार : सुखबीर

हिसार लोकसभा से भाजपा की बड़ी जीत—जानें हार पर क्या बोले भव्य बिश्नोई और दुष्यंत चौटाला