हिसार,
देर रात करीब 11 बजे के आसपास हिसार सहित कई जिलों में तेजा हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग प्रमुख डा. मदन खिचड़ के अनुसार देर रात तक हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, रोहतक, झज्जर, पानीपत व सोनीपत जिलों व इनके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने, गरज व चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के उत्तर—पश्चिम व दक्षिणी क्षेत्रों में आज रात से लेकर 4 जुलाई तक आंशिक बादलवाई, तेज हवाएं व गरज—चमक के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश की सम्भावना है। इससे दिन के तापमान में थोड़ी गिरवाट देखने को मिलेगी।