हिसार

महाराजा अग्रसैन जयन्ती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे केंद्र – बजरंग गर्ग

हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में अग्रोहा में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम के विकास, दिल्ली में अग्रोहा धाम का भवन का निर्माण करने व अग्रवाल समाज की समस्याओं पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कुलदेवी माता लक्ष्मी जी के मन्दिर में पूजा-अर्चना करने के उपरान्त केन्द्र सरकार से महाराजा अग्रसैन जी की जयन्ती पर राष्ट्र स्तर पर अवकाश की घोषण करने की मांग की है।
कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केन्द्रीय रेलमंत्री व पर्यटन मंत्री की अनेक बार घोषणा करने के बावजूद भी अभी तक अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने का काम शुरू नहीं किया गया। यहाँ तक की महाराजा अग्रसेन जी का महल जो आज टीले की शक्ल में बदला हुआ है, उसकी खुदाई के लिए केन्द्रीय बजट पास होने के बावजूद भी टीले की खुदाई का काम शुरू ना होने से देश के अग्रवाल समाज में बड़ी भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडीकल कॉलेज बनाने व उसकी देख-रेख अग्रवाल समाज द्वारा करने पर भी सरकार द्वारा एमबीबीएस की भर्ती में किसी प्रकार का मैनेजमेंट कोटा ना रखना उचित नहीं है। सरकार को कम से कम एमबीबीएस की भर्ती में 25 प्रतिशत मेडीकल कॉलेज की मैनेजमेंट का कोटा रखना चाहिए।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि 60 करोड़ की लागत से दिल्ली में अग्रोहा विकास ट्रस्ट की तरफ से अग्रोहा धाम का भवन का निर्माण जल्दी ही शुरू किया जाएगा। जिसमें आने-जाने वाले यात्रियों को ठहरने व विवाह शादी के लिए भव्य हॉल, पार्किंग आदि हर प्रकार की व्यवस्था की जायेगी। लोगों की सुविधा को देखते हुए जमीन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मेट्रो स्टेशन व मुख्य मार्किट कनाट पैलेस के मध्यम में भवन बनाया जाएगा ताकि देश के कौने-कौने से आने वाले व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के संरक्षक नन्द किशोर गोयन्का, महासचिव कृष्ण खारिया, कोषाध्यक्ष देवकीनन्द अग्रवाल, जयप्रकाश गोयल, धीरज कुमार, मुकेश जैन, दिल्ली प्रधान नरेश कुमार सिंगल, राजकुमार गोयल अग्रवाल समाज प्रधान जीन्द, रामचरण सिंगला पंचकुला, प्रवीन मित्तल अम्बाला, पवन गोयल सोनीपत, राहुल जैन रोहतक, घीसाराम गोयल आदमपुर, ब्रह्मानन्द गोयल भट्टू, सुशील मित्तल सिरसा, चुड़ीया राम गोयल टोहाना, पंजाब प्रदेश प्रधान स्वरूपचन्द सिंगला, राजस्थान प्रधान जयशंकर आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

Related posts

साहब! मेरी बेटी से मिला दो, बेबस पिता ने लगाई फरियाद

स्व. ओम प्रकाश जिन्दल की पुण्य तिथि पर जिन्दल अस्पताल मेें पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

दिव्यांग केंद्र में 8 निशुल्क ऑप्रेशन किये, विशाल कैम्प 16 को